रांची: ऑल इंडिया पोस्टल एसोसिएशन की बैठक संपन्न
Ranchi: नव वर्ष के अवसर पर ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक शनिवार को डी राय व्यथित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संकल्प लिया गया कि नव वर्ष पर जो काम पिछले वर्ष अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. खास कर जनवरी 1996 से पोस्टमैन के बढ़े […]
Ranchi: नव वर्ष के अवसर पर ऑल इंडिया पोस्टल/आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड की बैठक शनिवार को डी राय व्यथित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संकल्प लिया गया कि नव वर्ष पर जो काम पिछले वर्ष अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. खास कर जनवरी 1996 से पोस्टमैन के बढ़े हुए वेतन का बकाया भुगतान जो 5 वर्षों से लंबित पड़ा है. डाक प्रशासन पर निरंतर दबाव बनाने के पश्चात भी बकाया भुगतान का मामला अधर में लटका हुआ है. निर्णय लिया गया कि अगर जद मामले का निपटारा नहीं हुआ तो एसोसिएशन राज्य स्तरीय भूख हड़ताल करने पर विवश हो जायेगा.
इससे एसोसिएशन पूर्व मुख्य डाक महाध्यक्ष वीसी राय से मिलकर मामले को गंभीरता से उठायेगा. सीजीएचएस में लंबित केंद्रीय पेंशनर्स के मेडिकल क्लेम पर भी चर्चा हुई और अगले सप्ताह में अतिरिक्त निदेशक से एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. वहीं पुणे में 12 अप्रैल को होने वाली सेंट्रल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में झारखंड का प्रतिनिधित्व राज्य सचिव एमजेड ख़ान, गणेश चंद्र डे, त्रिलोकी नाथ साहू एवं रामचंद्र प्रसाद करेंगे.
मौके पर राज्य अध्यक्ष साधन कुमार सिंहा ने कहा कि इस वर्ष हम लोग पेंशनर्स परिवार को और अधिक सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे. कई ऐसे परिवार हैं जो अभी तक पारिवारिक पेंशन के लिए जूझ रहे हैं. हमें उनको राहत दिलानी है. मौके पर त्रिवेणी ठाकुर, हरिराम तिवारी, जयराम प्रसाद, केडी राय व्यथित, बलदेव साहू, रमेश सिंह, आरबी शर्मा एवं एमजेड ख़ान ने भी अपने विचार रखे. मौके पर बी बारा, हसीना तिग्गा, अमिता तिर्की, देव चरण साहू, मो शमीम, काशीनाथ राम कश्यप, दीपक वर्मा, रमेश दुबे एवं एम महतो मौजूद थे. संचालन त्रिवेणी ठाकुर, धन्यवाद ज्ञापन बी बारा ने किया.
इसे भी पढ़ें – अयोध्या : राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय भव्य उत्सव का शुभारंभ
What's Your Reaction?