सीएमपीडीआई व एचएमए के बीच 75 लाख का MOU
Ranchi : सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-1 आसनसोल व तिरूवनंतपुरम की एचएलएल प्रबंधन अकादमी (एचएमए) के बीच 75 लाख रुपए का एमओयू हुआ है. यह एमओयू सीएमपीडीआई के सीएसआर के अंतर्गत स्कूली लड़कियों के बीच स्वस्थ मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता व निपटान तथा प्रशिक्षण देने के लिए […]
Ranchi : सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय संस्थान-1 आसनसोल व तिरूवनंतपुरम की एचएलएल प्रबंधन अकादमी (एचएमए) के बीच 75 लाख रुपए का एमओयू हुआ है. यह एमओयू सीएमपीडीआई के सीएसआर के अंतर्गत स्कूली लड़कियों के बीच स्वस्थ मासिक धर्म स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता व निपटान तथा प्रशिक्षण देने के लिए हुआ है. एमओयू पर सीएमपीडीआई की ओर से क्षेत्रीय निदेशक इरशाद अहमद व एचएलएल प्रबंधन अकादमी और अपशिष्ट प्रबंधन प्रभाग के उपाध्यक्ष शामनाद शमद्दीन ने हस्ताक्षर किया.
75 लाख रुपये की लागत वाली परियोजना के तहत 15 सरकारी स्कूलों में 16 इंसीनरेटर के साथ 20 सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें स्थापित की जाएंगी. आसनसोल की स्कूली छात्राओं के बीच स्वस्थ मासिक धर्म प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2026-27 के दौरान इन स्कूलों को लगभग 6 लाख 29 हजार सैनेटरी नैपकिन पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे. आगामी तीन वित्तीय वर्षों में समय–समय पर स्कूली लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : रांची डीसी ने कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की, कई दिशा निर्देश जारी किये
What's Your Reaction?