रांची के नाजिम सिद्दीकी इंग्लिश काउंटी लीग में दिखाएंगे अपना जौहर
Ranchi: झारखंड रणजी ट्रॉफी के बल्लेबाज नाजिम सिद्दीकी इस बार इंग्लिश काउंटी लीग में Plymouth club में अपना जौहर दिखलाएंगे. सोनेट क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस करने वाले नाजिम इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं. उनके कोच शिव प्रकाश गौतम और आसिफ ने बताया कि वह जल्दी ही टीम के साथ जुड़ेंगे. नाजिम सिद्दीकी पिछले […]
Ranchi: झारखंड रणजी ट्रॉफी के बल्लेबाज नाजिम सिद्दीकी इस बार इंग्लिश काउंटी लीग में Plymouth club में अपना जौहर दिखलाएंगे. सोनेट क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस करने वाले नाजिम इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं. उनके कोच शिव प्रकाश गौतम और आसिफ ने बताया कि वह जल्दी ही टीम के साथ जुड़ेंगे. नाजिम सिद्दीकी पिछले साल भी काउंटी में अपना जौहर दिखा चुके हैं. उनकी इस उपलब्धि पर क्लब के चंचल भट्टाचार्य सहित सभी खिलाड़ियों ने उनको बधाई और शुभकामना दी है.
इसे भी पढ़ें – एक्सट्रीम बार डीजे बॉय हत्याकांड: यूनियन बैंक मैनेजर के दोस्त ने मारी थी गोली, 15 घंटे में अरेस्ट
What's Your Reaction?