रांची: क्रिसमस कार्निवाल 14 को, निकाली जाएगी भव्य जुलूस
Ranchi: झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के बैनर तले 14 दिसम्बर को लोयला मैदान से अलबर्ट एक्का चौक तक क्रिसमस गैदरिंग का जुलूस निकाला जाएगा. सोमवार को रांची के मेरी अमृतबाग नया टोली मे बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके साथ ही कार्निवाल जुलूस की अगुवाई करने के लिए नये सदस्य बनाये गये हैं. केद्रीय […]
Ranchi: झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के बैनर तले 14 दिसम्बर को लोयला मैदान से अलबर्ट एक्का चौक तक क्रिसमस गैदरिंग का जुलूस निकाला जाएगा. सोमवार को रांची के मेरी अमृतबाग नया टोली मे बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके साथ ही कार्निवाल जुलूस की अगुवाई करने के लिए नये सदस्य बनाये गये हैं. केद्रीय अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने बताया कि कार्निवाल जुलूस में युवाओं के बीच मे सांता टोपी बांटा जाएगा. क्रिसमस सांग गाया जाएगा. यीशु मसीह के आगमन के लिए चरनी बनाया जाएगा. आगमन काल के लिए एक दूसरे को बधाई देंगे.
शामिल होगें सैकड़ों गांवों के मसीही युवा
नये साल का स्वागत औऱ यीशु मसीह का आगमन काल को बधाई देने के लिए सैकड़ों गांवों के युवा पीढ़ी लोयला मैदान में जुटेंगे. यहां पर पल्ली पुरोहितो द्वारा विशेष विनती की जाएगी. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल होंगे. सांता के द्वारा शहर के चौक चौराहों पर टॉफी भी बांटते देते दिखाई देंगे. नये साल का स्वागत का संदेश दिया जाएगा. बैठक में अलबीन लकड़ा, महिमा गोल्डन, संदीप उरांव, अभिषेक बड़ा, अम्बर बेक, आकाश मिंज, दीपक लकड़ा, प्रेम तिर्की, हर्षित तिर्की, आकाश बाड़ा, हितेश पन्ना, विपिन कुजूर ,प्रश्नन व सोनू समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – विस चुनाव : हार के कारणों की समीक्षा करेगी BJP, प्रदेश के नेताओं को दिल्ली से आया बुलावा
What's Your Reaction?