रांची: गणतंत्र दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल
Ranchi: मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह का शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री एवं डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा की देखरेख में हुआ. गणतंत्र दिवस पर परेड का समादेशन मेजर सुमन कुमार, भारतीय सेना, रांची करेंगे, सुशांत कुमार, परिचारी प्रवर 1, रांची परेड का द्वितीय […]
Ranchi: मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह का शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री एवं डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा की देखरेख में हुआ. गणतंत्र दिवस पर परेड का समादेशन मेजर सुमन कुमार, भारतीय सेना, रांची करेंगे, सुशांत कुमार, परिचारी प्रवर 1, रांची परेड का द्वितीय समादेशन करेंगे. इस दौरान गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रियल टाइम बेसिस पर दुहराया गया.
उपायुक्त ने डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली. परेड पार्टियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक निर्देश दिये. फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग हुई. इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. ब्रीफिंग के दौरान सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपर जिला दण्डाधिकारी, रांची द्वारा समारोह के लिए जारी संयुक्तादेश के बारे में जानकारी दी गई.
उचित समन्वय के साथ कर्तव्य का करें निर्वहन : डीसी
उपायुक्त, मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी उचित समन्वय के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभायें, उन्होंने तय समय-सीमा में झांकियों का प्रदर्शन एवं मेडिकल व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने समारोह के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को निदेशित किया. पुलिस उपाधीक्षक, यातायात द्वारा भी समारोह के दौरान सुदृढ़ यातायात व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों जरुरी जानकारी दी.
गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाली प्लाटून व बैंट पार्टियां
सेना, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जेएपी 1, जेएपी 2, डीएपी (पुरुष), डीएपी (महिला), एसएसबी, पश्चिम बंगाल पुलिस, जेएपी-10 (महिला बटालियन), होमगार्ड, एनसीसी (गर्ल्स), एनसीसी (ब्वॉयज), बैंड पार्टियों में जेएपी 1, होमगार्ड, जेएपी10 (महिला) .
इसे भी पढ़ें – महाकुंभ में आज से विहिप का सम्मेलन, वक्फ-सनातन बोर्ड, काशी-मथुरा सहित प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट,1991 पर होगा मंथन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?