रांची: चुट्टुपालू घाटी में शहीद शेख भिखारी व शहीद टिकैत उमराव सिंह की 168वीं शहादत दिवस 8 को

Ranchi: झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के तत्वावधान पर शहीद शेख भिखारी एवं शहीद टिकैत उमराव सिंह का 168वां शहादत दिवस समारोह 8 जनवरी को मनाया जायेगा. प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली ने कहा कि शहीद शेख भिखारी एवं शहीद टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस समारोह शहीद स्थल चुट्टुपालू घाटी ओरमांझी में बुधवार […]

Jan 7, 2025 - 05:30
 0  2
रांची: चुट्टुपालू घाटी में शहीद शेख भिखारी व शहीद टिकैत उमराव सिंह की 168वीं शहादत दिवस 8 को

Ranchi: झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के तत्वावधान पर शहीद शेख भिखारी एवं शहीद टिकैत उमराव सिंह का 168वां शहादत दिवस समारोह 8 जनवरी को मनाया जायेगा. प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली ने कहा कि शहीद शेख भिखारी एवं शहीद टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस समारोह शहीद स्थल चुट्टुपालू घाटी ओरमांझी में बुधवार 8 जनवरी को दिन के 11 बजे मनाया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. शहादत दिवस समारोह के लिये प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस के सभी प्रदेश पदधारियों, जिला अध्यक्ष, जिला पदधारियों, प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रमुख साथियों को जानकारी दी गई है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली, प्रधान महासिचव अब्दुल करीम अंसारी आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – मंईयां योजना : सीएम ने 56 लाख महिलाओं के खातों में 415 करोड़ की राशि ट्रांसफर की, पहली बार हर खाते में 2500

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow