रांची : जनता को परेशान कर राजस्व जुटाने में लगी राज्य सरकार- सीपी सिंह

Ranchi : रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार अब जनता को परेशान कर राजस्व जुटाने में लगी है. रांची के सैकड़ों लोगों ने मुझसे शिकायत की है कि मामूली गलती पर भी धड़ाधड़ ऑनलाइन ट्रैफिक चालान काटे जा रहे हैं. किसी का 9, किसी का 12 चालान काटे जा रहे […]

Dec 5, 2024 - 05:30
 0  1
रांची : जनता को परेशान कर राजस्व जुटाने में लगी राज्य सरकार- सीपी सिंह

Ranchi : रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार अब जनता को परेशान कर राजस्व जुटाने में लगी है. रांची के सैकड़ों लोगों ने मुझसे शिकायत की है कि मामूली गलती पर भी धड़ाधड़ ऑनलाइन ट्रैफिक चालान काटे जा रहे हैं. किसी का 9, किसी का 12 चालान काटे जा रहे हैं. कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें 15 से 20 हजार रुपए तक का चालान अब तक मिल चुका है. सवाल यह उठता है कि क्या केवल कचहरी चौक, किशोरगंज चौक, रातु रोड चौक जैसे कुछ इलाकों को चिह्नित कर ही चालान काटे जा रहे हैं या फिर रतन टॉकि, कर्बला चौक और कांटाटोली चौक पर भी ऐसे ही चालान काटे जा रहे हैं? यह सरकार का जनता पर सीधा हमला है. अगर सरकार को राजस्व चाहिए, तो पारदर्शी और न्यायसंगत तरीके से काम करे, न कि जनता को लूटने का यह घटिया तरीका अपनाए. जनता सब देख रही है.

यह भी पढ़ें शहरी क्षेत्र में जल स्रोतों के संरक्षण के लिए टास्क फोर्स के गठन को लेकर डीसी ने बैठक की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow