रांची: तीन बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, अंधेरे में तार काटकर किया था बार्डर क्रॉस
Ranchi : रांची पुलिस ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं को बरियातू थाना क्षेत्र के बाली रिसोर्ट हिल व्यू रोड से गिरफ्तार किया है. सभी की उम्र करीब 20-24 वर्ष के बीच है. पकड़ी गयी तीनों बांग्लादेशी महिलाओं […]
Ranchi : रांची पुलिस ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं को बरियातू थाना क्षेत्र के बाली रिसोर्ट हिल व्यू रोड से गिरफ्तार किया है. सभी की उम्र करीब 20-24 वर्ष के बीच है. पकड़ी गयी तीनों बांग्लादेशी महिलाओं का नाम और पता पूछने इनके द्वारा फर्जी तरीके से भारत में बनाये गये आधार कार्ड दिखाया गया. जिनमें इनका नाम पायल दास, अनिका दत्ता और खुशी लिखा गया है. लेकिन इसकी जांच करने पर पता चला कि इन सभी का निम्पी बरुआ उर्फ पायल दास 2. सरमीन अख्तर उर्फ अनिता दत्ता 3. निपा अख्तर उर्फ खुशी जो अपना नाम बदलकर भारत में रह रही हैं. इन तीनों को महिला पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया. इनके पास से कुल चार मोबाइल और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है. इसके अलावा तीन अन्य बांग्लादेशी महिला फरार हैं. उसका नाम प्रवीन, झुमा और हासी अख्तर है.
इसे भी पढ़ें – 30 जून से पहले होल्डिंग टैक्स जमा करने पर 15% तक की छूट : नगर प्रबंधक
रात के अंधेरे में तार काटकर किया था बार्डर क्रॉस
सभी का नाम पता पूछने पर पता चला कि इनमें से तीनों महिलाएं बांग्लादेश की रहने वाली हैं. जिन्होनें अवैध तरीके से रात के अंधेरे में तार काट कर बार्डर क्रॉस किया और भारत में घुसपैठ किया. इन तीनों ने बताया कि इनके साथ तीन और लड़कियां बांग्लादेश से आयी थी, जो रांची में ही मनीषा रॉय के साथ कहीं छिपी हुई है.
इसे भी पढ़ें –चंपाई अपना गढ़ बचाने में सफल रहे, जोबा की जीत का सेहरा CM के सिर बंधा
What's Your Reaction?