नीट में AIR वन हासिल करने वाले मानव प्रियदर्शी का लातेहार से भी नाता

Ashish Tagore Latehar :  नीट यूजी 2024 की परीक्षा में झारखंड के मानव प्रियदर्शी ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) वन हासिल किया है. मानव प्रियदर्शी ने 720 में से 720 अंक हासिल किया.  मानव प्रियदर्शी ऑल इंडिया में पहला रैंक पाने वाले झारखंड के पहले स्टूडेंट हैं. बचपन से ही कुशाग्र रहा मानव प्रियदर्शी ने […]

Jun 5, 2024 - 17:30
 0  4
नीट में AIR वन हासिल करने वाले मानव प्रियदर्शी का लातेहार से भी नाता

Ashish Tagore

Latehar :  नीट यूजी 2024 की परीक्षा में झारखंड के मानव प्रियदर्शी ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) वन हासिल किया है. मानव प्रियदर्शी ने 720 में से 720 अंक हासिल किया.  मानव प्रियदर्शी ऑल इंडिया में पहला रैंक पाने वाले झारखंड के पहले स्टूडेंट हैं. बचपन से ही कुशाग्र रहा मानव प्रियदर्शी ने सफलता हासिल कर झारखंड के सभी रिकार्ड तोड़ दिये हैं. रांची के जवाहर विद्या मंदिर श्यामली का छात्र मानव का लातेहार से भी नाता है. दरअसल मानव के पिता सुधीर कुमार लातेहार में राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य थे. उन्होंने यहां साल 2017 से 2022 तक अपनी सेवाएं दी थी. इससे पहले वे मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, रांची में व्याख्याता थे.

जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय के प्राचार्या ने दी बधाई

बता दें कि राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, लातेहार को अब जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय के रूप में विकसित कर दिया गया है. विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती, वरीय शिक्षक विद्युत ओझा, नरेंद्र पांडेय सहित अन्य ने मानव की इस सफलता पर मानव व उसके पिता सुधीर कुमार को बधाई दी है.

निरंतर अभ्यास व रिवीजन से ही मिलती है सफलता

बता दें कि नीट के इतिहास में पहली बार 67 स्टूडेंट ने 720 में से 720 अंक हासिल किया है. इसमें झारखंड के मानव प्रियदर्शी भी हैं.  मानव ने अपनी इस सफलता का श्रेय निरंतर अभ्यास व रिवीजन को दिया है. उसने बताया कि पिछले साल के प्रश्न और एनसीईआरटी के किताबों का उसने गहन अध्ययन किया था. कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है. सफल होने के लिए निरंतर अभ्यास जरूरी है. मानव के इस सफलता पर उसके पिता भी प्रसन्न हैं. उन्होने कहा कि यह उनके, परिवार वालों और झारखंड के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने कहा कि अगर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ा जाये तो सफलता अवश्य मिलती है. परिश्रम से कभी भी जी नहीं चुराना चाहिए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow