रांची: पलाश ने किया रोजगार मेला का आयोजन

-1,481 प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण, 337 प्रतिभागियों को मिला नियुक्ति पत्र Ranchi: पलाश JSLPS रांची के तत्वावधान पर जिलास्तरीय चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस एवं रोजगार मेला का आयोजन मोराहाबादी में शनिवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त रांची दिनेश यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया. मौके पर उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को रोजगार […]

Feb 2, 2025 - 05:30
 0  1
रांची: पलाश ने किया रोजगार मेला का आयोजन

-1,481 प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण, 337 प्रतिभागियों को मिला नियुक्ति पत्र

Ranchi: पलाश JSLPS रांची के तत्वावधान पर जिलास्तरीय चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस एवं रोजगार मेला का आयोजन मोराहाबादी में शनिवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त रांची दिनेश यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया. मौके पर उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को रोजगार के साथ कौशल विकास का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में प्रतिभा होती है, लेकिन अवसर की कमी से वे आगे नहीं बढ़ पाते. इसलिए सभी को इस आयोजन का पूरा लाभ उठाना चाहिए.

जिला कार्यक्रम प्रबंधक रांची, निशिकांत नीरज के द्वारा उपविकास आयुक्त दिनेश यादव, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक हसनैन वारसी और सभी ब्लॉकों से आए 1500 प्रतिभागियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में 26 प्रतिष्ठित कंपनियां, जैसे Honda, Tata Electric, Wistron, Wow Momos आदि ने भाग लिया और रोजगार के नए अवसर प्रदान किए. उप विकास आयुक्त ने सरस्वती उरांव मांडर व प्रीति एक्का चान्हो, उम्मीदवारों को ऑफर लेटर प्रदान किया. DDU-GKY लक्ष्य प्राप्ति में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए ओरमांझी BPM नदीम अहमद, बुड़मु BPM धीरेंद्र और इटकी BPM नितेश कुमार को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

राज्य कार्यक्रम प्रबंधक स्किल्स हसनैन वारसी ने 4 JRP -संघीता पल्लवी (बुड़मु), मुनीता देवी (बेड़ो), आशा देवी (इटकी), गुलप्सा परवीन (रातू) को सम्मानित किया. सफरोज़ खान (बुड़मु), संजीव कुमार (ओरमांझी), अजय कुमार (इटकी) को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में 1,481 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया. जिसमें 337 प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. संभावित प्रतिभागी करीब 250 में स्वरोजगार के लिए 186 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया. कार्यक्रम में राज्य कार्यक्रम प्रबंधक स्किल्स हसनैन वारसी, अग्रणी जिला प्रबंधक अजीत कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज एवं DMs, DDMU स्टाफ और ब्लॉक BPMs मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट, कैंसर दवाएं, मेडिकल उपकरण,LCD, LED टीवी सस्ते…

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow