हेमंत सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा बन गई आंधी: शिवराज

Ranchi: झारखंड चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सरकार के ख़िलाफ़ परिवर्तन यात्रा अब आंधी बन गई है. इस आंधी में कांग्रेस झामुमो सूखे पत्ते की तरह उड़ जाएगी. हेमंत सोरेन ने युवाओं के साथ वादा खिलाफ़ी की है. नौकरी और भत्ता के नाम पर ठगने का कार्य किया […] The post हेमंत सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा बन गई आंधी: शिवराज appeared first on lagatar.in.

Oct 3, 2024 - 05:30
 0  2
हेमंत सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा बन गई आंधी: शिवराज

Ranchi: झारखंड चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हेमंत सरकार के ख़िलाफ़ परिवर्तन यात्रा अब आंधी बन गई है. इस आंधी में कांग्रेस झामुमो सूखे पत्ते की तरह उड़ जाएगी. हेमंत सोरेन ने युवाओं के साथ वादा खिलाफ़ी की है. नौकरी और भत्ता के नाम पर ठगने का कार्य किया है. हेमंत सोरेन की सरकार में अब तक 17 बार पेपर लीक हो चुका है, जिसका सरगना भी हेमंत सरकार है.

उत्पाद सिपाही दौड़ में युवाओं की मौत स्वाभाविक नहीं

उत्पाद विभाग के दौड़ में युवाओं की मौत स्वाभाविक नहीं बल्कि हेमंत सरकार द्वारा हत्या करवाई गई है. चूल्हा खर्च के नाम पर महिलाओं को ठगने का काम किया है. इस सरकार में पैसे लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा किया जा रहा है. मनरेगा, जल जीवन मिशन और केंद्रीय योजनाओं का पैसा भी हेमंत सरकार लूट ले रही है. हेमंत सरकार के नेताओं और उनके नौकर व अधिकारियों के घरों से छापों में पैसे की पहाड़ मिल रहा है. बेटी रोटी और माटी की सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार बनानी है.

गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकना हैः बाउरी

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि इस परिवर्तन रैली में संकल्प लिया है राज्य की मौजूदा भ्रष्ट गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेकना है. आज महालया है. मां दुर्गा का आह्वान किया जा रहा है, नौ दिन मां दुर्गा की पूजा की जाएगी. हमलोग भी इस रावण को खत्म करने का संकल्प लेंगे. राज्य में भ्रष्टाचारी और लूट की सरकार को उखाड़ फेंकना है.

इसे भी पढ़ें – फरक्का-ललमटिया NTPC रेलवे ट्रैक को अपराधियों ने विस्फोट कर उड़ाया, कोयले की ढुलाई ठप

The post हेमंत सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्रा बन गई आंधी: शिवराज appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow