रांची: प्रणामी संस्था ने चलाया 153वां वृहत भंडारा

Ranchi: श्रीकृष्ण प्रणामी संस्थान के पुंदाग स्थित निर्माणाधीन आश्रम में रविवार को 153वां भंडारा चलाया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद रूप में स्वादिष्ट व्यंजन ग्रहण किया. रमेश, सीमा चितलांगिया ने पुत्री भीलवाड़ा निवासी अंकिता चितलांगिया, कृतिका चितलांगिया संग मंदिर में विराजमान देवी-देवताओं को भोग निवेदित किया. बाद में भोग लगे प्रसाद को भंडारे में […]

Jun 10, 2024 - 05:30
 0  5
रांची: प्रणामी संस्था ने चलाया 153वां वृहत भंडारा
भंडारा

Ranchi: श्रीकृष्ण प्रणामी संस्थान के पुंदाग स्थित निर्माणाधीन आश्रम में रविवार को 153वां भंडारा चलाया गया. बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद रूप में स्वादिष्ट व्यंजन ग्रहण किया. रमेश, सीमा चितलांगिया ने पुत्री भीलवाड़ा निवासी अंकिता चितलांगिया, कृतिका चितलांगिया संग मंदिर में विराजमान देवी-देवताओं को भोग निवेदित किया. बाद में भोग लगे प्रसाद को भंडारे में मिश्रित कर पहले पुरोहित को परोसा गया. फिर आम जन के बीच बांटा गया. पुड़ी, कचोडी, आलू चना टमाटर मिश्रित सब्जी, भेजिटेबल पुलाव, केसरिया खीर, जलेबी, जलजीरा जूस, फुर्टी और आलू चिप्स का जायका सब के मन भाया. अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, विशाल जालान, अरविंद अग्रवाल, मनीष बीयानी, रमेश चितलांगिया, ओमप्रकाश सरावगी, विष्णु सोनी, पवन पोद्दार, सुरेश चौधरी, सुरेश भगत, पुर्णमल सर्राफ, सुरेश अग्रवाल, सज्जन पाडिया, अंजनी अग्रवाल, चिरंजीलाल खंडेलवाल, अंजनी अग्रवाल, विधा देवी अग्रवाल, किरण बियानी, सुनिता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल आदि ने इसमें मुख्य योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें – रांची: गोशाला भ्रमण को पहुंचे गोकुलानंद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow