रांची: भारी बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित, कई क्षेत्र अंधेरे में
Ranchi: भारी मूसलाधार बारिश ने आधी रांची की बिजली गुल कर दी. सोमवार को लगातार बारिश होने से कई मोहल्लों-इलाकों में लोकल फॉल्ट की समस्या आई. बारिश के कारण मरम्मत कार्य में विलंब हुआ. जिसके कारण लोगों से तीन से चार घंटे तक भी बाधित बिजली से रुबरु होना पड़ा. वहीं, देर शाम तक बिजली […] The post रांची: भारी बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित, कई क्षेत्र अंधेरे में appeared first on lagatar.in.
Ranchi: भारी मूसलाधार बारिश ने आधी रांची की बिजली गुल कर दी. सोमवार को लगातार बारिश होने से कई मोहल्लों-इलाकों में लोकल फॉल्ट की समस्या आई. बारिश के कारण मरम्मत कार्य में विलंब हुआ. जिसके कारण लोगों से तीन से चार घंटे तक भी बाधित बिजली से रुबरु होना पड़ा. वहीं, देर शाम तक बिजली के आने जाने का सिलसिला रहा और एक से दो घंटे तक बिजली गुल रही. अरसंडे कांके के दुर्गा मंदिर के पास ट्रांसफार्मर का दो फेज सुबह में उड़ गया. जिसके कारण आसपास के इलाकों में देर शाम तक बिजली नहीं रही. पहाड़ी मंदिर जयप्रकाश नगर में लोकल फॉल्ट के कारण बिजली बाधित रही. पाहन टोली-गाड़ीगांव में भी खराबी के कारण दोपहर से लेकर शाम तक बिजली नहीं रही. इसके अलावा नीमटांड़ कॉलोनी चुट्टी में भी सुबह आठ बजे से सुबह 11 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. जोहार नगर पुंदाग, बहुबाजार, चर्च रोड, कोकर सहित अन्य इलाकों में लोकल फॉल्ट के कारण बिजली नहीं रही और शाम में कुछ-कुछ देर के लिए बिजली के आने जाने का सिलसिला बना रहा.
इसे भी पढ़ें – ग्लोबल री इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
The post रांची: भारी बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित, कई क्षेत्र अंधेरे में appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?