रांची: साईं नाथ विवि के वीसी ने राज्यपाल से की मुलाकात
Ranchi: साईं नाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी अग्रवाल ने सोमवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की व विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया. वीसी अग्रवाल ने विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के हित में प्रारम्भ किए गए रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि विद्यार्थियों […] The post रांची: साईं नाथ विवि के वीसी ने राज्यपाल से की मुलाकात appeared first on lagatar.in.
Ranchi: साईं नाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी अग्रवाल ने सोमवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की व विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया. वीसी अग्रवाल ने विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के हित में प्रारम्भ किए गए रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विश्वविद्यालय अग्रसर है. यह झारखंड का एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है. जिसका NCC यूनिट का आवंटन प्राप्त है. विश्वविद्यालय की एनसीसी की छात्रा स्वीटी कुमारी ने नई दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया है. छात्राओं का नामांकन बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्रों की शिक्षा, आवास एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
विवि ने कोरोनाकाल में कोबरा बटालियन के 300 जवानों को कोरेन्टाइन की सुविधा उपलब्ध कराई थी
वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय के 500 छात्र एवं 500 से अधिक छात्राएं विश्वविद्यालय छात्रावास में रहते हैं. कहा कि विद्यार्थियों के समाज एवं राष्ट्र निर्माण की भावना, अनुशासन, कौशल विकास, प्रशिक्षण, रोजगार सृजन, प्लेसमेंट, खेल गतिविधि, पाठ्येतर गतिविधियां के गुर सिखाए जाने के साथ ही स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप स्ववालंबी झारखंड के विचार को प्राथमिकता देते हुए आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के साथ काम भी कर रहा है. कहा कि साईं नाथ विश्वविद्यालय कोरोनाकाल के कठिन समय में कोबरा बटालियन के लगभग 300 जवानों को विश्वविद्यालय के छात्रावासों में कोरेन्टाइन की सुविधा उपलब्ध कराई. जिससे उनके स्वास्थ्य की रक्षा हो सकी.
विवि के 50 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं
वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने कोरोनाकाल में अपने माता-पिता तथा अभिभावकों को खो चुके बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने का बीडा उठाया है. साथ ही ऐसे बच्चों को NCC की ट्रेनिंग में वरीयता देने एवं रोजगार से जोडनें को लेकर सजग है. विश्वविद्यालय के 50 से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है. साथ ही प्रत्येक वर्ष हमारे छात्र ज्यूडिशियरी सेवा में चयनित हो रहे हैं, जिनमें वर्ष 2021 में विश्वविद्यालय के विधि विभाग की छात्रा सुजाता महतो एवं वर्ष 2022 मोनिका वर्मा व कुमारी सौम्या प्रमुख हैं. साईं नाथ विश्वविद्यालय एकमात्र निजी विश्वविद्यालय है, जो डिप्लोमा इंजिनयरिंग के लिए AICTE से मान्यता प्राप्त है. झारखंड का एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसका बीए-एलएलबी का CLAT-2020 के साथ MoU है.
इसे भी पढ़ें – ग्लोबल री इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
The post रांची: साईं नाथ विवि के वीसी ने राज्यपाल से की मुलाकात appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?