रांची में अचानक बदला मौसम, छाने लगा अंधेरा, गरज के साथ बारिश शुरू

Lagatar Desk :  झारखंड की राजधानी रांची में मौसम खराब होने लगा है. दिन में ही अंधेरा हो गया है. शाम के 4.30 बजे हल्की बारिश शुरु हो गई. साथ ही आसमान में काले बादल हैं और तेज गर्जन शुरु हो गई है. इस वक्त ही अंधेरा छाने लगा. सड़क पर चल रहे वाहनों को […]

Mar 20, 2025 - 17:30
 0  1
रांची में अचानक बदला मौसम, छाने लगा अंधेरा, गरज के साथ बारिश शुरू

Lagatar Desk :  झारखंड की राजधानी रांची में मौसम खराब होने लगा है. दिन में ही अंधेरा हो गया है. शाम के 4.30 बजे हल्की बारिश शुरु हो गई. साथ ही आसमान में काले बादल हैं और तेज गर्जन शुरु हो गई है. इस वक्त ही अंधेरा छाने लगा. सड़क पर चल रहे वाहनों को लाईट जलाकर चलना पड़ रहा है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज दोपहर 3:00 बजे झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में इन राज्यों में गरज के साथ बारिश, तेज हवाएं और संभवतः ओलावृष्टि की आशंका है.
यह चेतावनी पूर्वी भारत के इन क्षेत्रों में मौसम में अचानक बदलाव के कारण जारी की गई है. साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं और एक कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से यह मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है.

कहां-कहां प्रभाव

  • झारखंड: रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग और धनबाद जैसे क्षेत्रों में प्रभाव की आशंका है।

  • पश्चिम बंगाल: गंगीय पश्चिम बंगाल, जिसमें कोलकाता, हावड़ा, हुगली और पुरुलिया शामिल हैं, में बारिश और तेज हवाएं संभावित हैं।

  • ओड़िसा: भुवनेश्वर, कटक, बालासोर और मयूरभंज जैसे जिलों में मौसम प्रभावित होगा।

अलर्ट में कहा गया है कि झारखंड के रांची, जमशेदपुर और धनबाद, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा और पुरुलिया, साथ ही ओड़िसा के भुवनेश्वर, कटक और बालासोर जैसे इलाकों में शाम से रात तक भारी बारिश हो सकती है.

  • तापमान: आईएमडी के अनुसार, पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है।
  • हवा की गति: 40-60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार संभावित।
  • अवधि: प्रभाव दोपहर 3:00 बजे से रात तक और कुछ क्षेत्रों में 21 मार्च तक रह सकता है।

गरज और बारिश के साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. कुछ इलाकों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.

 

 

इसे भी पढ़ें – साइबर अपराधियों का बड़ा खेल! मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ ठगी का प्रयास

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow