रांची: सात जिलों से 60 जायरीन सफर-ए-उमराह के लिए रवाना
Ranchi: हर एक मुसलमान वा मोमिन का ख्वाब होता है. वह अपनी जिंदगी में हज और उमराह करें और मुसलमानों के इस ख्वाब को पिछले कई सालों से मदीना ट्रेवल्स पूरा कर रहा है. प्रत्येक दूसरे महीने उमराह करने वालों का जत्था रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उमराह के लिए उड़ान भर रही है. […]

Ranchi: हर एक मुसलमान वा मोमिन का ख्वाब होता है. वह अपनी जिंदगी में हज और उमराह करें और मुसलमानों के इस ख्वाब को पिछले कई सालों से मदीना ट्रेवल्स पूरा कर रहा है. प्रत्येक दूसरे महीने उमराह करने वालों का जत्था रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उमराह के लिए उड़ान भर रही है. मदीना यात्रा से उमराह के लिए मक्का-मदीना जाने वाले जायरीनों का सिलसिला जारी है.
पवित्र सफर-ए-उमराह के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से गुरुवार को मौलाना इलियास मजाहिरी के अगुवाई में 60 जायारीन का ग्रुप रवाना हुआ. लोगों ने जायरीनों से देश में अमन-चैन और अपने हक़ के लिए दुआ मांगने की अपील की. इस दौरान मौलाना इलियास मजाहिरी ने कहा कि मदीना ट्रेवल्स सभी जायरीनो को 50 से अधिक जगहो की पवित्र यात्रा कराई जाती है. सभी जायरियोंनो को मक्का और मदीना में 500 मीटर के दायरे में 4 स्टार होटल में ठहराया जाता है. सभी जायरीन को उमराह के दौरान लॉन्ड्री, मेडिकल समेत सभी सुविधा दी जाती है.
इस जत्थे में गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो रांची रामगढ़, जमशेदपुर शामिल है. टीम के द्वारा लोगों का पूरा ख्याल रखा जाता है. मदीना ट्रेवल्स का 9 फरवरी को 70 जायरीन का जत्था वाना होगी. मौके फातिमा एकेडमी डायरेक्टर मौलाना नसीम अनवर नदवी, तबस्सुम फातिमा, मौलाना जौहर, कारी सोहेब, मुफ्ती सलमान दानिश, कारी असद, हाफिज सनाउल्लाह, मौलाना इदरीस, हाजी यासीन व बाबा इस्लाम समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने का मामला नया नहीं, 2009 में 747 को भेजा गया था : विदेश मंत्री
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






