रांची: हर्षोल्लास से मनाया गया बेथेसदा स्कूल का स्थापना दिवस

Ranchi: बेथेसदा बालिका स्कूल में रविवार को 172वां स्थापना दिवस हर्षोउल्सास से मनाया गया. परमेश्वर विनती से कार्यक्रम की शुरूआत की गई. रेव्ह आलोक मिंज और रेव्ह निशांत गुड़िया ने कार्यक्रम का संचालन किया. मुख्य अतिथि बिशप जोनसन लकड़ा, अटल खेस, रेव्ह आशीषन बागे, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सचिव जोन कंडुलना, आशा बागे, रेशमा केरकेट्टा, […]

Dec 2, 2024 - 05:30
 0  1
रांची: हर्षोल्लास से मनाया गया बेथेसदा स्कूल का स्थापना दिवस

Ranchi: बेथेसदा बालिका स्कूल में रविवार को 172वां स्थापना दिवस हर्षोउल्सास से मनाया गया. परमेश्वर विनती से कार्यक्रम की शुरूआत की गई. रेव्ह आलोक मिंज और रेव्ह निशांत गुड़िया ने कार्यक्रम का संचालन किया. मुख्य अतिथि बिशप जोनसन लकड़ा, अटल खेस, रेव्ह आशीषन बागे, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सचिव जोन कंडुलना, आशा बागे, रेशमा केरकेट्टा, प्रधानाध्यापिका शीतल तिड़ू, मौजूद थे. इस अवसर पर अध्यक्ष बिशप सीमांत तिर्की ने कहा कि झारखंड का पहला बालिका विद्यालय बेथेसदा विद्यालय है. आज यहां से हर साल हजारो छात्राओ शिक्षा ग्रहण कर रही है औऱ अपना सर्वागिण विकास कर रही है. आज इसकी 172वां स्थापना दिवस हम मना रहे हैं. मौके पर छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी. इसमें क्रिसमस नेटिविटी प्ले का मंचन, नागपुरी, नेपाली, संबलपुरी, बॉलीवुड के गीतों पर नृत्य पेश किया.

इसे भी पढ़ें – एक और भारतवंशी पर डोनाल्ड ट्रंप मेहरबान, काश पटेल को खुफिया एजेंसी FBI का डायरेक्टर नियुक्त किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow