राजमहल पुलिस को मिली सफलता, 14.7 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Sahibganj : लोकसभा चुनाव को लेकर साहिबगंज पुलिस के द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान रविवार को राजमहल पुलिस ने 14 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. राजमहल थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. उक्त जानकारी […]
Sahibganj : लोकसभा चुनाव को लेकर साहिबगंज पुलिस के द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान रविवार को राजमहल पुलिस ने 14 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. राजमहल थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. उक्त जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने रविवार को प्रेस वार्ता में दी.
एसडीपीओ ने बताया कि साहिबगंज पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग राजमहल थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से गांजा की तस्करी करने वाले हैं. एसपी के निर्देश पर अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. इसके बाद सरकंडा टपुआ नामक जगह पर छापेमारी कर शेखर मंडल नामक तस्कर को 30 पुड़िया गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के इनायतपुर में छापेमारी की गयी. जहां से भरत मंडल के घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में थाना प्रभारी गुलाम सरवर के बयान पर प्राथमिकी कर ली गयी है. छापेमारी दल में अंचल अधिकारी के अलावा थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआई नितेश पांडे, पंकज दुबे, बिट्टू कुमार साहा, एएसआई अरविंद कुमार दास सहित अन्य मौजूद थे. इससे पहले बीते 22 मार्च को भी राजमहल फेरी घाट से 24 किलो गांजा बरामद हुआ था. इस मादक पदार्थ की बरामदगी वाहन जांच के दौरान हुई थी. दरअसल उस वक्त पश्चिम बंगाल सीमावर्ती इलाके के राजमहल फेरी घाट स्थित बैरियर पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा आवागमन करने वाले व्यक्तियों के सामानों की जांच कर रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति के सूटकेस से भरा भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था. हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने जब्त गांजा की कीमत 3.50 लाख रुपये आंकी थी. राजमहल पुलिस ने बीते 11 मार्च को भी एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के मंगलहाट से 50 पुड़िया गाजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया था. गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की एक माह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने पूरी तरह नकेल कस दिया है.
मिर्जाचौकी में भी अवैध गांजा बरामद, बाप गिरफ्तार, बेटा फरार
रविवार को मिर्जाचौकी थाना की पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की है. एसडीपीओ किशोर तिर्की ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस कप्तान कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि महादेववरण में बैजनाथ मंडल के घर से अवैध गांजा की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना पर मंडरो सीओ पंकज कुमार भगत के नेतृत्व में छापामारी की गई. इस दौरान बैजनाथ मंडल के घर से 2 किलो 109 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 1.25 लाख रुपये है. मामले में कांड संख्या 39/24 दर्ज कर आरोपी बैजनाथ मंडल को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि बैजनाथ मंडल का पुत्र ओमप्रकाश मंडल फरार हो गया. इस मौके पर पुअनि रोहित कुमार, पवन यादव, महेंद्र सिंह, गृहरक्षक गौतम कुमार पंडित, कन्हैया लाल यादव, अनवर हुसैन व अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने भेजा समन, 14 मई को उपस्थित होने कहा
What's Your Reaction?