रामगढ़: उरांव समाज के लोगों ने अपने पूर्वजों को किया याद
Ramgarh: उरलुंग गांव के उरांव समाज के लोगों द्वारा रविवार को गांव के सतबौरी में पत्थलगड़ी व हड़गड़ी रस्मों की अदायगी कर अपने पूर्वजों को याद किया. उरांव समाज के लोगों द्वारा परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना कर पूर्वजों के लिये प्रसाद चढ़ाया. जिसके बाद सामुहीक रूप से प्रार्थना कर अपने पूर्वजों के आत्मा की शांति […]
Ramgarh: उरलुंग गांव के उरांव समाज के लोगों द्वारा रविवार को गांव के सतबौरी में पत्थलगड़ी व हड़गड़ी रस्मों की अदायगी कर अपने पूर्वजों को याद किया. उरांव समाज के लोगों द्वारा परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना कर पूर्वजों के लिये प्रसाद चढ़ाया. जिसके बाद सामुहीक रूप से प्रार्थना कर अपने पूर्वजों के आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया गया. मौके पर सुभाष उरांव, सुरज उरांव, बरंतु उरांव, मंगल उरांव, धनेश्वर उरांव, सिकंदर उरांव, विवेक उरांव, आजाद उरांव, संतोष उरांव, विनोद उरांव, शशि उरांव, तूफान उरांव, दिलीप उरांव, आशा उरांव, मीणा उरांव, शीला उरांव, अमन उरांव, तेतरी उरांव, अनीता कश्यप आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश आयोग की रिपोर्ट : भारत पर लापता लोगों और कैदियों की अदला-बदली में शामिल होने का आरोप
What's Your Reaction?