Chakradharpur : मधुसूदन स्कूल की प्रदर्शनी में विद्यार्थियों दिखाई प्रतिभा, बनाए तरह-तरह के मॉडल
Chakradharpur (Shambhu Kumar): मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय एवं मधुसूदन पब्लिक स्कूल की संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आसनतलिया स्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल में विज्ञान, हस्तकला व प्राचीन धरोहर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राज लक्ष्मी उपस्थित थीं. मॉडलों की अनुमंडल पदाधिकारी ने की सराहना अनुमंडल […]
Chakradharpur (Shambhu Kumar): मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय एवं मधुसूदन पब्लिक स्कूल की संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आसनतलिया स्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल में विज्ञान, हस्तकला व प्राचीन धरोहर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राज लक्ष्मी उपस्थित थीं.
मॉडलों की अनुमंडल पदाधिकारी ने की सराहना
अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राज लक्ष्मी ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने दोनों विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों को देखकर सराहना की. वहीं बच्चों ने भी बखूबी अपने मॉडल के बारे में जानकारी दी.
डेढ़ सौ से अधिक स्टालों पर तरह-तरह के मॉडल प्रदर्शित
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने साहित्य, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान पर आधारित मॉडल के साथ-साथ हाइड्रो-इलेक्ट्रिकसिटी, कार्बन शुद्धिकरण, शिल्प कला से मेरी क्रिसमस, कार्टून आर्ट, डिफरेक्शन ऑफ़ लाइट, ऐतिहासिक स्मारक से राम मंदिर, सांची का स्तूप, झारखंड पर आधारित लगभग डेढ़ सौ से अधिक स्टालों पर तरह-तरह के मॉडल प्रदर्शित किए.
यह थे उपस्थित
इस मौके पर विद्यालय के चैयरमेन श्याम सुंदर महतो, मधुसूदन मेमोरियल एजुकेशनल समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद राम, मधुसूदन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य के नागराजू, ओम प्रकाश महतो, गणेश्वर महतो, कमलेश महतो, एमएसएम के निदेशक लक्ष्मण महतो, नृर्पेंद्र महतो, द्रौपदी महतो, श्रीमती लखी महतो, कौशल महतो, जीवेश महतो के अलावे दोनों विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : आमजनों पर लगाए गए भारी जुर्माने पर सरकार करे पुनर्विचारः मरांडी
What's Your Reaction?