रामगढ़ : झारखंड सेवा समिति ने प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

समिति प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने में हमेशा मदद करती रहेगी : अमित सिन्हा Ramgarh:  झारखंड सेवा समिति द्वारा होटल शिवम इन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर उन्हें प्रेरित किया गया. समारोह की अध्यक्षता झारखंड सेवा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने किया. समारोह में […]

May 15, 2024 - 05:30
 0  8
रामगढ़ : झारखंड सेवा समिति ने प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

समिति प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने में हमेशा मदद करती रहेगी : अमित सिन्हा

Ramgarh:  झारखंड सेवा समिति द्वारा होटल शिवम इन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर उन्हें प्रेरित किया गया. समारोह की अध्यक्षता झारखंड सेवा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने किया. समारोह में आईसीएसई 10वीं में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली श्रेया कुमारी, सीबीएसई 10वीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली पूजा सिंह, सीबीएसई 12वीं वाणिज्य में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले केशव अग्रवाल को सम्मानित किया गया. समारोह में मुक्ति मंडल वनस्थली विद्यापीठ में लॉ की छात्रा कीर्ति जायसवाल जिन्हें फर्स्ट इन ऑर्डर ऑफ मेरिट इन फर्स्ट ईयर स्कॉलरशिप प्राप्त हुआ है उन्हें सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया. प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करते हुए झारखंड सेवा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि इन प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर संस्था गौरवान्वित महसूस कर रही है. कहा कि समिति प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने में हमेशा मदद करने और उन्हें प्रेरित करने का कार्य करती रही है जो आनेवाले समय में भी जारी रहेगा. उन्होंने सम्मानित होनेवाले सभी बच्चों को सलाह दी कि जीवन में बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तबतक मेहनत जारी रखें जबतक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता. समारोह का संचालन सह सचिव मनोज मंडल ने व धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार ने किया. समारोह में राजेश कुमार, अजीत जायसवाल, अरविंद अग्रवाल, संजय दांगी, नंदकिशोर गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, कौशल सिंह, विनोद साहू, जीतू अग्रवाल, शैलेंंद्र ठाकुर, आनंद सिन्हा, नवनीत दयाल, नवनीत कुमार आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-कोडरमा में कांटे की टक्कर, भगवा या लाल 4 जून को होगा तय

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow