रामगढ़: रजरप्पा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

Ramgarh: प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर चितरपुर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामगढ़ आलोक कुमार दुबे द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर से दो यात्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. वर्तमान में रजरप्पा मंदिर आने वाले […]

Jun 25, 2024 - 05:30
 0  3
रामगढ़: रजरप्पा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

Ramgarh: प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर चितरपुर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामगढ़ आलोक कुमार दुबे द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर से दो यात्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. वर्तमान में रजरप्पा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से मंदिर तक पहुंचने के लिए रामगढ़ शहर अंतर्गत ट्रैक्टर स्टैंड से रजरप्पा मंदिर तक नियमित वाहनों का संचालन किया जाता है. वहीं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामगढ़ द्वारा सांकेतिक रूप से दो यात्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जाने के उपरांत एक वाहन का संचालन रामगढ़ शहर अंतर्गत बस स्टैंड रामगढ़ से रजरप्पा मंदिर तक एवं एक वाहन का संचालन बरकाकाना रेलवे स्टेशन रामगढ़ से रजरप्पा मंदिर तक निर्धारित दर पर प्रातः 5:00 से शाम 6:00 के बीच किया जाएगा. मौके पर प्रधान कुटुंब न्यायाधीश लोलार्क दुबे, उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, एडीजे टू कुसुम कुमारी, सीजेएम मनोज कुमार, एसीजेएम संदीप कुमार, डालसा सेक्रेटरी अनिल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स सहित अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – रांची : झारखंड पुलिस में शामिल किए गए सात नए प्रशिक्षित श्वान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow