रामगढ़ : स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर एसपी ने किया कमेटी का गठन

Ramgarh : रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक कमेटी का गठन किया है. गौरतलब है कि बीते दिनों गोला हाइवे पर स्कूली बच्चों से भरा टेंपो ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस घटना में तीन बच्चों और टेंपो चालक की मृत्यु हो गयी थी. […]

Jan 26, 2025 - 17:30
 0  1
रामगढ़ : स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर एसपी ने किया कमेटी का गठन

Ramgarh : रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक कमेटी का गठन किया है. गौरतलब है कि बीते दिनों गोला हाइवे पर स्कूली बच्चों से भरा टेंपो ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस घटना में तीन बच्चों और टेंपो चालक की मृत्यु हो गयी थी. इस मामले को लेकर शनिवार को एसपी ऑफिस में विधायक ममता देवी, स्कूल मेनजमेन्ट, अभिभावक, टेंपो एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने एसपी से मूलाकात की.

इस घटना के बाद जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात नियमो का कड़ाई से पालन करने को लेकर वाहन चेकिंग की जा रही है. इसमें स्कूल वैन और बसों की भी जांच की जा रही है कि क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाय. एसपी ने मुलाकात के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने, बच्चों को स्कूल ले जाने वाली वैन व बसों का सुरक्षित परिचालन और बच्चों की सुरक्षा के संबंध में एक कमेटी का गठन किया, कमेटी में विधायक प्रतिनिधि, पुलिस, ट्रैफिक थाना के पदाधिकारी व कर्मी, परिवहन कार्यालय, स्कूल मैनेजमेंट, अभिभावक प्रतिनिधि, टेंपो, बस एसोसिएशन के सदस्य रहेंगे. स्कूली वाहनों के चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का परमिट, बीमा, रजिस्ट्रेशन आदि व चालक के चरित्र सत्यापन के रिकार्ड की जांच कर आगे की कार्रवाई के संबंध में निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें : देवघर से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कस्टमर केयर का अधिकारी बन करते थे ठगी

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow