रामनवमी पर्व में आपसी सौहार्द बनाए रखेंः डीसी रामगढ़
Ramgarh: रामनवमी पर्व को शांति, सौहार्दपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर शनिवार को पुलिस प्रशासन की ओर से चितरपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें मुख्य रूप से रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार व एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, एसडीओ अनुराग कुमार शामिल थे. फ्लैग मार्च चितरपुर रेलवे ओवरब्रिज से प्रारंभ करते […]

Ramgarh: रामनवमी पर्व को शांति, सौहार्दपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर शनिवार को पुलिस प्रशासन की ओर से चितरपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें मुख्य रूप से रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार व एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, एसडीओ अनुराग कुमार शामिल थे. फ्लैग मार्च चितरपुर रेलवे ओवरब्रिज से प्रारंभ करते हुए बाजारटांड़, चट्टी बाजार, शिवालय रोड, जवाहर रोड के बाद काली चौक होते हुए रजरप्पा मोड़ पहुची. इसके अलावे अन्य इलाकों में भी भ्रमण किया गया. मौके पर डीसी अजय कुमार ने कहा कि रामनवमी पर्व में आपसी सौहार्द बनाए रखने की जरूरत है. साथ ही कहीं से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है.
वहीं एसपी अजय कुमार ने कहा कि रामनवमी पर्व जरूर मनाएं, लेकिन कानून को हाथ में लेने की कोशिश न करें. ऐसे किसी असमाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही रामनवमी पर्व को लेकर सोशल मीडिया पर विशेष नजर है. किसी प्रकार के भ्रामक पोस्ट डालने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा. फ्लैग मार्च में रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, चितरपुर सीओ दीपक मिंज, अवर निरीक्षक विकास कुमार, अखिलेश सिंह, रोहित राज, सहायक अवर निरीक्षक पिसी मुर्मू, संजय सिंह, उदय यादव के अलावा होमगार्ड की महिलाएं सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – मेरठ यूनिवर्सिटी में पूछे गये सवाल में आरएसएस की तुलना नक्सली-आतंकी संगठनों से, मचा बवाल
What's Your Reaction?






