पलामू: सांसद व विधायक ने किया शहीद विश्वनाथ सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
-गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : सांसद कालीचरण सिंह -युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं वीर विश्वनाथ सिंह : शशिभूषण Medininagar: तरहसी प्रखंड के नौगढ़ निवासी अमर शहीद विश्वनाथ सिंह की प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया गया. विधायक कोटे की राशि से शहीद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह, पांकी विधायक […]

-गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : सांसद कालीचरण सिंह
-युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं वीर विश्वनाथ सिंह : शशिभूषण
Medininagar: तरहसी प्रखंड के नौगढ़ निवासी अमर शहीद विश्वनाथ सिंह की प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया गया. विधायक कोटे की राशि से शहीद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह, पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता, विशिष्ट अतिथि नौगढ़ पंचायत के मुखिया विजय शंकर पाण्डेय उर्फ पाइनीयर पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने कहा कि शहादत के 30 साल बाद पलामू के सपूत वीर विश्वनाथ सिंह को उनके शहादत का सम्मान मिला और उनके पैतृक गांव टंडवा नौगढ़ में आदमकद प्रतिमा का निर्माण कराया गया.
कहा कि शहीद विश्वनाथ सिंह आज से 30 वर्ष पूर्व 27 मार्च 1996 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुये शहीद हुए थे. तब की सरकार कोरम पूरा कर इस शहीद सैनिक की शहादत को भुला दिया।परिवार के सदस्य भी नियति मानकर जैसे तैसे अपनी जिंदगी को जीने के लिए विवश रहे. हालांकि तब परिवार के सदस्यों ने सरकार के सामने वीर विश्वनाथ सिंह के शहादत को सम्मान दिलाने के लिये काफी भागदौड़ किये, किन्तु सिस्टम के सामने थकहार कर उम्मीद ही छोड़ दिया था. यह प्रतिमा आज के युवाओं के साथ साथ आनेवाले संततियों को भी देशसेवा के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा.
सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि देश सेवा में विश्वनाथ सिंह शहीद हुए. उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण कर मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मौके पर जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, जिला परिषद रपवंती देवी, ब्रजेश सिंह, बच्चन ठाकुर, ललित मेहता, विरेन्द्र वर्मा, साधु मांझी, मुखिया सुजित राम, मंच संचालन करते प्रभाकर सिंह, परमेश्वर साव, पांकी मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, श्यामनंदन ओझा, डंडार कला पंचायत के मुखिया गुड्डू सिंह, राजदेव मेहता, रिमा शर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – मेरठ यूनिवर्सिटी में पूछे गये सवाल में आरएसएस की तुलना नक्सली-आतंकी संगठनों से, मचा बवाल
What's Your Reaction?






