राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण में आपातकाल, संविधान, सीएए, पेपर लीक का जिक्र, केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया 

 NewDelhi  :  अगले कुछ  माह में भारत गणतंत्र के रूप में 75 साल पूरे करने जा रहा है. देश में संविधान लागू होने के बाद भी कई बार हमले हुए हैं. आज 27 जून है, 25 जून 1975 को लागू हुआ आपातकाल संविधान पर हमले का सीधा सबूत है. लेकिन देश ने इससे उबरकर दिखाया. […]

Jun 27, 2024 - 17:30
 0  5
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण में आपातकाल, संविधान, सीएए, पेपर लीक का जिक्र, केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण में आपातकाल, संविधान, सीएए, पेपर लीक का जिक्र, केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया 
 NewDelhi  :  अगले कुछ  माह में भारत गणतंत्र के रूप में 75 साल पूरे करने जा रहा है. देश में संविधान लागू होने के बाद भी कई बार हमले हुए हैं. आज 27 जून है, 25 जून 1975 को लागू हुआ आपातकाल संविधान पर हमले का सीधा सबूत है. लेकिन देश ने इससे उबरकर दिखाया. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज गुरुवार को अपने अभिभाषण में यह बात कही. साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों से सदन के सदस्यों को अवगत कराया.

देश में संविधान लागू होने के बाद भी संविधान पर अनेक बार हमले हुए

 देश में संविधान लागू होने के बाद भी संविधान पर अनेक बार हमले हुए. उन्होंने कहा, आज 27 जून है. 25 जून, 1975 को लागू हुआ आपातकाल, संविधान पर सीधे हमले का सबसे बड़ा और काला अध्याय था. तब पूरे देश में हाहाकार मच गया था. मुर्मू ने कहा कि लेकिन ऐसी असंवैधानिक ताकतों पर देश ने विजय प्राप्त करके दिखाई, क्योंकि भारत के मूल में गणतंत्र की परंपराएं रही हैं.
                                                                                                                           नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   
उन्होंने कहा, मेरी सरकार भी भारत के संविधान को सिर्फ राजकाज का माध्यम भर नहीं मानती, बल्कि हमारा संविधान जन-चेतना का हिस्सा हो, इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. इसी ध्येय के साथ मेरी सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाना शुरू किया है.

राष्ट्रपति ने लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग की  तारीफ की  

राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा, मैं 18वीं लोक सभा के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. आप सभी यहां मतदाताओं का भरोसा जीतकर आये हैं. देश सेवा और जन सेवा का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है. ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. लगभग 64 करोड़ मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ अपना कर्तव्य निभाया. इस बार भी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया. कश्मीर घाटी में वोटिंग के अनेक दशकों के रिकॉर्ड टूटे. राष्ट्रपति ने लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर निर्वाचन आयोग की भी तारीफ की.

सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली ना हो

राष्ट्रपति ने कहा, पेपर लीक की निष्पक्ष जांच होगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मेरी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली ना हो. मेरी सरकार इस देश के हर युवा के भविष्य को लेकर फिक्रमंद है.
राष्ट्रपति ने कहा, मेरी सरकार अर्थव्यवस्था के तीनों स्तंभों -विनिर्माण, सेवाएं और कृषि को बराबर महत्व दे रही है. पीएलआई योजनाओं और व्यापार करने में आसानी से बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. पारंपरिक सेक्टर के साथ-साथ सनराइज सेक्टर को भी मिशन मोड पर बढ़ावा दिया जा रहा है.

आज भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना दिया गया है

राष्ट्रपति ने आगे कहा, रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के संकल्प ने आज भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना दिया है. छह दशकों के बाद देश में पूर्ण बहुमत वाली एक स्थिर सरकार बनी है. लोगों को पता है कि केवल यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है. 18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक है. इस लोकसभा का गठन अमृत काल के शुरुआती वर्षों में हुआ. सरकार इस कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्यवादी दृष्टिकोण का एक प्रभावी दस्तावेज होगा. इस बजट में बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे.

हम किसानों को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर करेंगे

राष्ट्रपति ने कहा, मेरी सरकार लगातार विकास की गति को तेज कर रही है. शायद ही भारत का ऐसा कोई भूभाग होगा, जो कि विकास से अछूता होगा. ग्रोथ की निरंतरता हमारी गारंटी है और आने वाले बजट में ऐतिहासिक कदम दिखेंगे .  राष्ट्रपति ने कहा, मेरी सरकार महिलाओं के विकास को प्रमुखता से तवज्जो दे रही है. सरकार महिलाओं के हित के लिए कई ऐसी योजनाएं लेकर आयी हैं, जो कि उनके लिए कारगर साबित हो रही हैं. 10 वर्षों में, भारत 11वें स्थान से बढ़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. यह पिछले 10 वर्षों में राष्ट्रहित में लिए गए सुधारों और निर्णयों के कारण संभव हुआ है, आज भारत वैश्विक विकास में 1.5 प्रतिशत का योगदान देता है.

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 3.20 लाख करोड़ रुपये दिये गये हैं

राष्ट्रपति ने कहा, “मेरी सरकार ने किसानों के विकास पर विशेष जोर दिया है. कई ऐसी योजनाएं मेरी सरकार लेकर आयी जो उनके लिए काफी लाभकारी साबित हो रही हैं. सरकार कृषि उत्पादों के भंडारण की दिशा में काम कर रही है. मेरी सरकार ने कृषि उपजों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) बढ़ाया है. दुनिया भर में जैविक उत्पादों की मांग बढ़ रही है. भारतीय किसान इस मांग को पूरा करने में सक्षम हैं. सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रही है.“ राष्ट्रपति ने कहा, मेरी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को 3.20 लाख करोड़ रुपये प्रदान किये हैं. मेरी सरकार के नये कार्यकाल की शुरुआत के बाद से, 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को हस्तांतरित की गयी.

मेरी सरकार ने 10 लाख गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला

आज का भारत अपनी वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी कृषि प्रणाली में बदलाव कर रहा है, आज दुनिया में जैविक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है, इसलिए, सरकार प्राकृतिक खेती और संबंधित उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला को एकीकृत कर रही है…भारत की पहल पर, पूरी दुनिया ने वर्ष 2023 में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा दिवस मनाया है. आपने देखा है कि हाल ही में पूरी दुनिया ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया. राष्ट्रपति ने कहा, मेरी सरकार ने 10 लाख गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला. सरकार के कार्यकाल में पिछले एक दशक में गरीबों का उत्थान हुआ. इसके अलावा, मेरी सरकार के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण के नए दौर की शुरुआत हुई.

हमारा बैंकिंग सेक्टर  पिछली सरकार की तुलना में काफी मजबूत हुआ

हमारा बैंकिंग सेक्टर भी पिछली सरकार की तुलना में काफी मजबूत हुआ. युवाओं को भी स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. वहीं सरकार ने गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3.8 लाख किलोमीटर  सड़कों का निर्माण किया है.राष्ट्रपति ने कहा, मेरी सरकार ने नॉर्थ-ईस्ट में आवंटन में 10 गुना की वृद्धि की है. उत्तर-पूर्व में हर क्षेत्र में विकास कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है. मेरी सरकार नॉर्थ-ईस्ट में स्थायी शांति के लिए निरंतर काम कर रही है. पिछले 10 साल में अनेक पुराने विवादों को हल किया गया है. नॉर्थ ईस्ट में अशांत क्षेत्र में तेज विकास कर चरणबद्ध तरीके से अफस्पा हटाने का काम भी जारी है. देश के हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम बन रहे हैं.

सरकार ने सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू कर दिया 

राष्ट्रपति ने कहा, “विकसित भारत का निर्माण तभी संभव है जब देश के गरीब, युवा, महिलाएं और किसान सशक्त होंगे. इसलिए उन्हें मेरी सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. हमारा लक्ष्य उन्हें हर सरकारी योजना का लाभ पहुंचाना है. भारत इस इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहा है कि एक भी व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे. सरकारी योजनाओं के कारण ही पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ भारतीय गरीबी से बाहर आये.  पहली बार देश में करोड़ों गरीबों के लिए शौचालय बनाये गये हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “मेरी सरकार ने सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू कर दिया है. इससे बंटवारे से पीड़ित अनेक परिवारों के लिए सम्मान का जीवन जीना तय हुआ है. जिन परिवारों को सीएए के तहत नागरिकता मिली है, मैं उनके बेहतर भविष्य की कामना करती हूं.

रक्षा निर्यात 18 गुना बढ़कर 21,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया

राष्ट्रपति ने कहा, सक्षम भारत के लिए, हमारे सशस्त्र बलों में आधुनिकता आवश्यक है. युद्ध की स्थिति में हम सर्वश्रेष्ठ रहें. यह सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र बलों में सुधार की प्रक्रिया निरंतर चलनी चाहिए. इसी मानसिकता के साथ, मेरी सरकार ने कई कदम उठाये, पिछले 10 वर्षों में महत्वपूर्ण सुधारों के साथ, भारत 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा विनिर्माण में लगा हुआ है, पिछले एक दशक में हमारा रक्षा निर्यात 18 गुना बढ़कर 21,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow