राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में रोका गया, एटीसी से क्लीयरेंस नहीं मिला, हंगामा
कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी की सभा के कारण राहुल के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया जा रहा है. राहुल गांधी आज शुक्रवार को महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के लिए वोट मांगने आये थे. Godda : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के […] The post राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में रोका गया, एटीसी से क्लीयरेंस नहीं मिला, हंगामा appeared first on lagatar.in.
कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी की सभा के कारण राहुल के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया जा रहा है. राहुल गांधी आज शुक्रवार को महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के लिए वोट मांगने आये थे.
Godda : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में रोका गया. आज शुक्रवार को एटीसी से क्लीयरेंस न मिलने के कारण राहुल का हेलीकॉप्टर काफी देर तक गोड्डा में ही खड़ा रहा. इस कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
#WATCH | Jharkhand: “…Just because the PM is in Deogarh, Rahul Gandhi was not allowed to cross that area…There is the protocol we understand but Congress ruled the country for 70 years and such an incident never happened with any opposition leader…This is not acceptable…”… https://t.co/y1VZSaMkNA pic.twitter.com/Tc81cVBlnf
— ANI (@ANI) November 15, 2024
#WATCH | Jharkhand: Congress MP & Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s chopper was stopped from taking off from Mahagama due to non-clearance from ATC pic.twitter.com/hmnr96FdfL
— ANI (@ANI) November 15, 2024
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी की सभा के कारण राहुल के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया. राहुल गांधी शुक्रवार को महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के लिए वोट मांगने आये थे. कार्यक्रम के समापन के बाद उन्हें लौटना था. लेकिन एटीसी द्वारा क्लीयरेंस नहीं मिलने के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ने से रोक दिया गया.
दीपिका पांडे सिंह ने कहा, यह स्वीकार्य नहीं है
महागामा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि प्रधानमंत्री देवघर में हैं, राहुल गांधी को उस क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी गयी. प्रोटोकॉल है, जिसे हम समझते हैं.लेकिन कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश पर शासन किया और ऐसी घटना कभी किसी विपक्षी नेता के साथ नहीं हुई. यह स्वीकार्य नहीं है
The post राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में रोका गया, एटीसी से क्लीयरेंस नहीं मिला, हंगामा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?