राहुल गांधी दिल्ली के रिठाला पहुंचे, पूर्वांचलियों के साथ मकर संक्रांति भोज में शामिल हुए
NewDelhi : राहुल गांधी आज मंगलवार दोपहर लोगों के बीच मकर संक्रांति मनाने पहुंच गये. वह दिल्ली के रिठाला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और यहां लोगों(पूर्वांचली) के साथ मकर संक्रांति भोज में शामिल हुए. राहुल ने यहां महिलाओं और बच्चों के साथ दही-चूड़ा का आनंद उठाया. पूर्वांचली लोगों के साथ बातचीत में शामिल हुए. जान […]
NewDelhi : राहुल गांधी आज मंगलवार दोपहर लोगों के बीच मकर संक्रांति मनाने पहुंच गये. वह दिल्ली के रिठाला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और यहां लोगों(पूर्वांचली) के साथ मकर संक्रांति भोज में शामिल हुए. राहुल ने यहां महिलाओं और बच्चों के साथ दही-चूड़ा का आनंद उठाया. पूर्वांचली लोगों के साथ बातचीत में शामिल हुए. जान लें कि राहुल गांधी ने कल 13 जनवरी को सीलमपुर में एक जनसभा को संबोधित किया था. इसके साथ ही दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान का शुभारंभ कर दिया.
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi meets and interacts with locals in Rithala.#DelhiAssemblyElection pic.twitter.com/mENi9Fir2S
— ANI (@ANI) January 14, 2025
राहुल गांधी ने सीलमपुर में जय बापू, जय भीम, जय संविधान जनसभा को संबोधित किया
राहुल गांधी ने सीलमपुर में जय बापू, जय भीम, जय संविधान जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां पीएम मोदी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. केजरीवाल और पीएम मोदी पर दिल्ली और देश के लोगों झूठे वादे करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं. अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल पर हमलावर होते हुए कहा था कि उन्होंने वादा किया था कि दिल्ली को साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा. अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है. लोग बीमार रहते हैं. जैसे पीएम मोदी झूठे वादे करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल भी करते हैं.
कांग्रेस ने पूर्वांचली सुशांत मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है
रिठाला विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से भाजपा ने कुलवंत राणा को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर गोयल और कांग्रेस ने सुशांत मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली में पूर्वांचली वोटरों की संख्या 22 फीसदी के करीब बताई जाती है, जो 70 में से 27 विधानसभा सीटों पर काफी प्रभाव रखती हैं. इसीलिए सभी दलों की नजरें इस पूर्वांचली वोट बैंक पर है. खबरों के अनुसार राहुल गांधी ने रिठाला में दही-चूड़ा भोज के दौरान दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों के निवासियों से बात की. रिठाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा पूर्वांचली हैं.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?