राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कहा, भाजपा को गुजरात में उसी तरह हरायेंगे, जैसे हमने अयोध्या में हराया
Ahmedabad : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे . कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. राहुल गांधी ने यहां पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हम भाजपा को गुजरात में उसी तरह हरायेंगे, जैसे हमने अयोध्या में उसे हराया. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या से लोकसभा […]
Ahmedabad : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे . कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. राहुल गांधी ने यहां पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हम भाजपा को गुजरात में उसी तरह हरायेंगे, जैसे हमने अयोध्या में उसे हराया. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उनके सर्वेक्षकों ने उन्हें बताया कि वह यहां से हार जायेगे और उनका राजनीतिक करियर खत्म हो जायेगा.
PM Modi said he has direct connection with God, then why did BJP lose in Ayodhya in Lok Sabha elections, asks Rahul Gandhi
— Press Trust of India (@PTI_News) July 6, 2024
VIDEO | “The movement of BJP was based on Ram Mandir. It was started by (LK) Advani and he held a rath yatra in which Modi ji helped him. I was thinking, they (BJP) inaugurated Ram Mandir and in the event, we saw Adani ji, Ambani ji but no poor people were there,” says Rahul… pic.twitter.com/eMql5RCQez
— Press Trust of India (@PTI_News) July 6, 2024
उनका भगवान से सीधा संबंध है, फिर भाजपा अयोध्या में क्यों हार गयी
राहुल गांधी ने तंज कसा कि पीएम मोदी ने कहा था कि उनका भगवान से सीधा संबंध है, फिर लोकसभा चुनाव में भाजपा अयोध्या में क्यों हार गयी. राहुल गांधी ने यहां आयोजित एक सभा में कहा कि भाजपा का आंदोलन राम मंदिर पर आधारित था. इसकी शुरुआत लालकृष्ण आडवाणी ने की थी. उन्होंने एक रथयात्रा की थी जिसमें मोदी जी ने उनकी मदद की थी. मैं सोच रहा था, भाजपा ने राम मंदिर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में हमने अडानी जी, अंबानी जी को देखा, लेकिन वहां कोई गरीब लोग नहीं थे.
राम मंदिर उद्घाटन में अयोध्या का एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं था
राहुल ने आरोप लगाया कि राम मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या में क्षेत्र को साफ करने के लिए लोगों से बहुत सारी जमीनें ली गयी आज तक नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें मुआवजा नहीं दिया है. किसानों की जमीन पर अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया गया, लेकिन उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया. राम मंदिर उद्घाटन में अयोध्या का एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे लोग नाराज हो गये. यही कारण थे कि अयोध्या में भाजपा हार गयी और इंडिया गठबंधन जीत गया. साथ ही राहुल गांधी ने कहा, भाजपा के लोगों ने यहां हमारे कार्यालय में तोड़फोड़ की. हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया. राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, अब आपको किसी से डरना नहीं चाहिए. उन्होंने हमारे कार्यालय में तोड़फोड़ कर हमें चुनौती दी है. गुजरात में उन्हें हराना हमारे सामने चुनौती है.
अहमदाबाद झड़प मामले में गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ता जेल भेजे गये
अहमदाबाद में झड़प मामले में गिरफ्तार किये गये कांग्रेस के पांच कार्यकर्ताओं को पार्टी नेता राहुल गांधी के एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने से कुछ घंटे पहले न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. राहुल गांधी को यहां वासणा थाने में पार्टी के इन कार्यकर्ताओं से मिलना था, जहां वे बंद थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पुलिस रिमांड की समाप्ति पर सुबह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बी जी राठौड़ की अदालत में पेश किया. वासणा पुलिस थाने के निरीक्षक राहुल पटेल ने बताया कि पांचों को साबरमती केंद्रीय कारा में स्थानांतरित कर दिया गया है।.
कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने कहा कि पुलिस ने पार्टी के पांचों कार्यकर्ताओं को सुबह अदालत में पेश किया, हालांकि उनकी रिमांड शाम चार बजे समाप्त होनी थी. खेड़ावाला ने कहा कि पार्टी के कानूनी प्रकोष्ठ ने साबरमती केंद्रीय जेल से संपर्क किया और गांधी की इन पांच कार्यकर्ताओं से मुलाकात की अनुमति मांगी, लेकिन इतने कम समय में इस पर मंजूरी की संभावना नहीं है..
What's Your Reaction?