राहुल गांधी पर बरसे योगी, कहा, भारत माता की आत्मा को लहूलुहान करने के लिए विश्व भर के हिंदुओं से माफी मांगें…
आदित्यनाथ ने हिंदुओं को सहिष्णुता और उदारता का पर्याय बताया तथा कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबे होने का आरोप लगाया. Lucknow : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भारत माता की आत्मा को लहूलुहान करने का आरोप लगाया. उनसे विश्व के […]


आदित्यनाथ ने हिंदुओं को सहिष्णुता और उदारता का पर्याय बताया तथा कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबे होने का आरोप लगाया.
Lucknow : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भारत माता की आत्मा को लहूलुहान करने का आरोप लगाया. उनसे विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी की मांग की. आदित्यनाथ ने हिंदुओं को सहिष्णुता और उदारता का पर्याय बताया तथा कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबे होने का आरोप लगाया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हिंदू भारत का मूल समाज है, भारत की आत्मा है।
श्री राहुल गांधी का बयान सत्य से परे है, भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने जैसा है… pic.twitter.com/LFHUTzlIfV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2024
हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है।
गर्व है कि हम हिंदू हैं!
मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी?
आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी… pic.twitter.com/afktbxel9c
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2024
हिंदू भारत की मूल आत्मा है, गर्व है कि हम हिंदू हैं.
मोदी ने कहा, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात
What's Your Reaction?






