NewDelhi : सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राहुल गांधी के लोकसभा में दिये गये बयान पर पलटवार किया. कहा कि राहुल ने अग्निवीर मुद्दा, अयोध्या भूमि अधिग्रहण मुआवजे पर लोकसभा को गुमराह किया. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने हिंदुओं का घोर अपमान किया है. अश्विनी वैष्णव ने याद दिलाया कि पी चिदंबरम, सुशील शिंदे ने गृह मंत्री रहने के दौरान हिंदू आतंकवाद शब्द का उल्लेख किया था.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हिंदुओं को हिंसक बताना, नेता विपक्ष को शोभा नहीं देता
अश्विनी वैष्णव ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिये. हिंदुओं को हिंसक बताना, नेता विपक्ष को शोभा नहीं देता. राहुल पर हमलावर होते हुए वैष्णव ने कहा कि अग्निवीर में शहीदों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाता…इससे बड़ा झूठ कोई नहीं हो सकता. आज रक्षामंत्री जी ने सदन में स्पष्ट रूप से कहा कि अग्निवीर में शहीदों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा मिलता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सेना पर सवाल उठाये हैं.
अयोध्या में मुआवजे को लेकर राहुल ने संसद को गुमराह किया
देश को भ्रमित करने का काम किया है. और ये पहली बार नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि संवैधानिक व्यवस्थाओं को कमजोर करना कांग्रेस का हमेशा से चरित्र रहा है। राहुल गांधी ने आज संवैधानिक पद का बहुत बड़ा अपमान किया. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अयोध्या में मुआवजे को लेकर राहुल गांधी ने संसद और देश को गुमराह किया. राज्य सरकार द्वारा दिये गये मुआवजे के आंकड़े के अनुसार 4215 प्रभावित दुकानदारों को 1253 करोड़ रुपये की राशि दी गयी है.आज राहुल गांधी ने संपूर्ण हिंदू समाज को हिंसक बताया है, असत्यवादी बताया है… उन्होंने हिंदू समाज का घोर अपमान किया है.
राहुल गांधी ने हिंदू समाज को हिंसक कहा, यह कांग्रेस की फितरत बन चुकी है
मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी जब नेता विपक्ष बने तो हम सोच रहे थे कि उनके आचरण में कुछ सकारात्मक बदलाव होगा, हमें यह उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं देखने को मिला. आज वे गरिमाहीन बातें कर रहे थे, हमें काफी पीड़ा हुई. राहुल गांधी ने संसद की गरिमा को गिरा दिया. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने आज संपूर्ण हिंदू समाज को हिंसक कहा. उन्होंने आज जो कहा, वो कांग्रेस की फितरत बन चुकी है.