राहुल गांधी मुंबई से अहमदाबाद पहुंचे, कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की
Ahmedabad : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर मुंबई से अहमदाबाद पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद वे शहर के पालदी क्षेत्र में गुजरात कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं […]

Ahmedabad : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर मुंबई से अहमदाबाद पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद वे शहर के पालदी क्षेत्र में गुजरात कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने सबसे पहले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेताओं सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp, गुजरात के प्रभारी व महासचिव श्री @MukulWasnik, प्रदेश अध्यक्ष श्री @shaktisinhgohil, CLP नेता श्री @AmitChavdaINC के साथ… pic.twitter.com/Mi8JybVHRE
— Congress (@INCIndia) March 7, 2025
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।
गुजरात pic.twitter.com/ZyP3JDq2YF
— Congress (@INCIndia) March 7, 2025
पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में 1995 से भाजपा का शासन है
वे राज्य राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इससे पहले कल गुरुवार को जारी एक बयान में राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी 2027 के गुजरात विधानसभा चुनाव जीतेगी और वह चुनाव कार्य शुरू करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में 1995 से भाजपा का शासन है शुक्रवार शाम राहुल गांधी कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्षों तथा तालुका और नगर पालिका प्रमुखों से मिलेंगे. शाम 5 से 7 बजे के बीच सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे.
राहुल गांधी शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
जानकारी दी गयी है कि राहुल गांधी शनिवार को अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उसी दिन दोपहर दिल्ली के लिए रवाना होंगे. यह भी बता दें कि आगामी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का अधिवेशन राज्य में 64 साल बाद 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाला है. पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पिछले मंगलवार को गुजरात का दौरा किया था.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






