रिफॉर्म, परफॉर्म व ट्रांसफॉर्म’ का मंत्र अब हर क्षेत्र में दिख रहा, राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट में बोले पीएम मोदी
Jaipur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने निवेशकों से संवाद किया. पीएम ने कहा कि भारत दुनिया को डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डेटा की असली ताकत दिखा रहा है. जब राजस्थान विकास की नई […]
Jaipur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने निवेशकों से संवाद किया. पीएम ने कहा कि भारत दुनिया को डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डेटा की असली ताकत दिखा रहा है. जब राजस्थान विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा तो देश को भी नई ऊंचाईयां मिलेंगी. मोदी ने कहा कि ‘सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन’ के मंत्र पर आधारित विकास हर क्षेत्र में दिखाई दे रहा है. आज दुनिया का हर विशेषज्ञ और निवेशक भारत को लेकर बहुत उत्साहित है. भारत में एक बड़ा विनिर्माण आधार होना महत्वपूर्ण है, क्योंकि दुनिया को एक ऐसी अर्थव्यवस्था की जरूरत है, जो सबसे बड़े संकट के दौरान भी मजबूती से काम करती रहे.
STORY | Mantra of 'Reform, Perform and Transform' visible in every sector: PM Modi
READ: https://t.co/5EBdQShk6V pic.twitter.com/r14W8N9SxB
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2024
#WATCH राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया।
(सोर्स-डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/uh6HbzhlgV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
पिछले 10 वर्ष में भारत 11वीं से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है. देश और दुनिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि और निवेशक यहां पधारे हैं. यहां उद्योग जगत के भी अनेक साथी मौजूद हैं. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आप सभी का अभिनंदन है. पीएम ने राजस्थान की भाजपा सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी. आगे कहा कि आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है. रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है.
भारत का निर्यात डबल, FDI भी दोगुना से अधिक हुआ
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद, सात दशक में भारत, दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, जबकि पिछले 10 वर्ष में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. कहा कि बीते 10 सालों में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था करीब-करीब डबल की है. बीते 10 सालों में भारत का निर्यात भी करीब-करीब डबल हो गया है. 2014 से पहले के दशक की तुलना में बीते दशक में FDI भी दोगुना से अधिक हुआ है.
डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण, भारत का मूल चरित्र
डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की ताकत क्या होती है, ये भारत की सफलता से पता चलता है. भारत में जैसे डायवर्स देश में लोकतंत्र इतनी सशक्त हो रही है, ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण, भारत का मूल चरित्र है. आज भारत की जनता अपने डेमोक्रेटिक हक के माध्यम से भारत में स्थिर सरकार के लिए वोट कर रही है. भारत के इस पुरातन संस्कार को हमारी युवा शक्ति आगे बढ़ा रही है. आने वाले अनेक वर्षों तक भारत, दुनिया के सबसे युवा देशों में रहने वाला है. भारत में युवाओं का सबसे बड़ा पुल होने के साथ ही सबसे बड़ा स्किल्ड युवा वर्ग भी होगा. इसके लिए सरकार एक के बाद एक कई फैसले ले रही है.
राजस्थान के लिए आज गौरव का दिन : सीएम भजनलाल शर्मा
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसका नुकसान राजस्थान उठा चुका है. आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को हो रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को पहनाई पगड़ी और तलवार भेंट किया. इसके बाद भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सीएम ने अपने भाषण में कहा कि राजस्थान के लिए आज गौरव का दिन है. पीएम मोदी की वजह से देशवासियों का सम्मान दुनिया में बढ़ा है. यहां खनिज और मिनरल, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है. इसके बाद समित में मौजूद देश के दिग्गज उद्योपतियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. इनमें अनिल अग्रवाल, करण अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, आंनद महिंंद्रा शामिल हैं.
अडानी ग्रुप अगले पांच सालों में राज्य में 7.5 लाख करोड़ का करेगा निवेश
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के प्रबंध निदेशक करण अडानी ने अपने संबोधन में कहा कि अडानी समूह राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ निवेश करने की योजना बना रहा है. कुल निवेश का 50 प्रतिशत अगले पांच वर्षों के भीतर किया जायेगा. करण अदानी ने क्षेत्र के लिए कंपनी की महत्वपूर्ण योजनाओं की रूपरेखा का भी जिक्र किया. बताया कि राजस्थान में चार नये सीमेंट प्लांट्स लगाये जायेंगे, जो कि 6 एमपीटीए क्षमता के लिए होगा. इसके अलावा दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम बनाया जायेगा, जिसमें 100 गीगावाट रीन्युएंबल एनर्जी, 20 लाख टन हाइड्रोजन और 1.8 गीगावाट पंपयुक्त हाइड्रो भंडारण शामिल होगा. इस निवेश से राजस्थान में बड़ी मात्रा में ग्रीन जॉब्स पैदा होंगे. इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट पर एक विश्व स्तरीय सुविधा विकसित की जायेगी. मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और आईसीडी जो राजस्थान के लिए परिवर्तनकारी योजनाओं को सपोर्ट करेंगे. इस कदम से कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा साथ ही राज्य को निवेश के हब के रूप में भी पहचान मिलेगी.
STORY | #Adani Group to invest Rs 7.5 lakh crore in Rajasthan across sectors
READ: https://t.co/VgVuwZKxQW pic.twitter.com/9Fq1lvYFxG
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2024
What's Your Reaction?