रूस के दागिस्तान में आतंकी हमला, पादरी, 15 पुलिस अधिकारियों समेत कई नागरिकों की मौत, 25 घायल

Moscow :    रूस के दक्षिणी दागिस्तान क्षेत्र में हथियारबंद आतंकवादियों ने एक सिनेगॉग (यहूदी उपासनागृह), दो ऑर्थोडॉक्स चर्च और एक पुलिस पोस्ट में जमकर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में 15 से अधिक पुलिस अधिकारियों, एक पादरी समेत कई नागरिकों की मौत हो गयी. वहीं करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर है. रूसी […]

Jun 25, 2024 - 05:30
 0  4
रूस के दागिस्तान में आतंकी हमला, पादरी, 15 पुलिस अधिकारियों समेत कई नागरिकों की मौत, 25 घायल

Moscow :    रूस के दक्षिणी दागिस्तान क्षेत्र में हथियारबंद आतंकवादियों ने एक सिनेगॉग (यहूदी उपासनागृह), दो ऑर्थोडॉक्स चर्च और एक पुलिस पोस्ट में जमकर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में 15 से अधिक पुलिस अधिकारियों, एक पादरी समेत कई नागरिकों की मौत हो गयी. वहीं करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर है. रूसी अधिकारियों ने आतंकी हमलों की जांच शुरू कर दी है. दागिस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने सोमवार तड़के एक वीडियो बयान में इस बात की जानकारी दी.

तीन दिनों का शोक दिवस घोषित

हथियारबंद आतंकवादियों ने कैस्पियन सागर के समीप स्थित डर्बेंट शहर में एक यहूदी उपासनागृह (सिनेगॉग) और एक गिरजाघर पर हमला किया, जो मुस्लिम उत्तरी काकेशस क्षेत्र में प्राचीन यहूदी समुदाय का गढ़ है. हमले के बाद दोनों में आग लग गयी. सूत्रों की मानें तो आतंकवादियों ने पादरी निकोले को डर्बेंट की चर्च में ही गला काटकर मार डाला. इसी तरह दागिस्तान की राजधानी मखचकला में एक गिरजाघर और एक यातायात पुलिस चौकी पर भी आतंकवादियों ने हमला किया.

समिति ने आतंकवाद रोधी अभियान की घोषणा की

रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी समिति ने बताया कि यह हमले मुख्य रूप से मुस्लिम क्षेत्र में हुए, जहां सशस्त्र चरमपंथ का इतिहास रहा है. समिति ने इन हमलों को आतंकवादी कृत्य बताया और आतंकवाद रोधी अभियान की घोषणा की. समिति ने क्षेत्र में तीन दिनों (सोमवार, मंगलवार और बुधवार ) का शोक दिवस मनाने की घोषणा की. आतंकवाद रोधी समिति ने बताया कि पांच बंदूकधारियों का ‘‘खात्मा’’ कर दिया गया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow