नायडू की शर्त, लोकसभा अध्यक्ष व तीन सांसद पर एक मंत्री पद!

Lagatar News Network :   बहुमत से चुकने के बाद नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने में दिक्कतें आनी शुरू हो गयी है. लगातार दो बार स्पष्ट बहुमत की सरकार चलाने के बाद मोदी को तीसरा कार्यकाल सहयोगी दलों की शर्तों पर चलाना पड़ेगा. सरकार बनाने को लेकर दिल्ली में चहलकदमी तेज है. इस बीच सूत्रों के […]

Jun 5, 2024 - 17:30
 0  4
नायडू की शर्त, लोकसभा अध्यक्ष व तीन सांसद पर एक मंत्री पद!

Lagatar News Network :   बहुमत से चुकने के बाद नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने में दिक्कतें आनी शुरू हो गयी है. लगातार दो बार स्पष्ट बहुमत की सरकार चलाने के बाद मोदी को तीसरा कार्यकाल सहयोगी दलों की शर्तों पर चलाना पड़ेगा. सरकार बनाने को लेकर दिल्ली में चहलकदमी तेज है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू ने अपनी शर्तें रख दी हैं. टीडीपी को लोकसभा अध्यक्ष का पद और तीन सांसद पर एक मंत्री का पद चाहिए. यानी नायडू संसद में ड्राइविंग सीट चाह रहे हैं. यह शर्त मोदी और भाजपा को असहज करने वाला है. इस चुनाव में आंध्र प्रदेश की टीडीपी को कुल 16 सीटें आयी हैं. इस वजह से नायडू अभी डिमांड में हैं.

आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने के लिए टीडीपी को भाजपा की जरुरत नहीं 

चंद्रबाबू नायडू एनडीए का हिस्सा जरूर हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश में सरकार बनाने के लिए उन्हें भाजपा की जरुरत नहीं है. टीडीपी को स्पष्ट बहुमत मिला है. इन्हीं कारणों से माना जा रहा है कि या तो भाजपा संसद में टीडीपी को ड्राइविंग सीट देने की शर्त मान लेगी या फिर टीडीपी अलग रास्ता अख्तियार कर सकती है. वैसे अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. शाम तक स्थिति स्पष्ट होगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow