‘रेमल’ गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील, देर रात तक भारी बारिश की संभावना, 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

देर रात तक बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचेगा रेमल  NewDelhi :  बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. ‘रेमल’ खेपुपारा से करीब 290 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 270 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है. यह आधी रात सागर द्वीप और खेपुपारा […]

May 26, 2024 - 17:30
 0  6
‘रेमल’ गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील, देर रात तक भारी बारिश की संभावना, 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

देर रात तक बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचेगा रेमल 

NewDelhi :  बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. ‘रेमल’ खेपुपारा से करीब 290 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 270 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है. यह आधी रात सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और निकटवर्ती बांग्लादेशी तटों को पार करेगा. इस दौरान भारी बारिश के साथ 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बात का अनुमान जताया है.

पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ देर शाम तक बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल (कोलकाता, हावड़ा, नादिया और पूर्व मेदिनीपुर) और उत्तरी ओडिशा (बालासोर, भद्रक और केंद्रपाड़ा) के तटीय जिलों में 26 और 27 मई को भारी वर्षा होने चेतावनी जारी की है. वहीं 27 मई को मयूरभंज में भारी वर्षा होने की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी 27-28 मई को अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. तूफान के दस्तक देने के समय समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है, जिससे तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निचले इलाके डूब सकते हैं.

27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में मछुआरों को ना जाने की चेतावनी

मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों (दक्षिण और उत्तर 24 परगना) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा कोलकाता, हावड़ा, नादिया और पूर्व मेदिनीपुर में 26-27 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश के साथ 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जतायी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow