रेलवे ने लिया पावर ब्लॉक, दुमका-रांची एक्सप्रेस 5 को रद्द रहेगी, कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित
Ranchi : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने निर्माण कार्य को लेकर पावर ब्लॉक लिया है. इसके चलते कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 13319 दुमका– रांची एक्सप्रेस पांच जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस इस दिन अपने निर्धारित समय से एक घंटा 20 मिनट देर से रक्सौल से प्रस्थान करेगी. […]
Ranchi : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने निर्माण कार्य को लेकर पावर ब्लॉक लिया है. इसके चलते कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 13319 दुमका– रांची एक्सप्रेस पांच जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस इस दिन अपने निर्धारित समय से एक घंटा 20 मिनट देर से रक्सौल से प्रस्थान करेगी.
इधर, दक्षिण–पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल ने 6 जनवरी को पावर ब्लॉक लिया है. इसके चलते ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस 6 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल–पुरुलिया–कोटशिला–मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल–गुंडा विहार, मुरी होकर चलेगी. जबकि ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर–हटिया–खड़गपुर मेमू ट्रेन का आद्रा–हटिया–आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
यह भी पढ़ें : धर्मातरण कर चुके आदिवासी समाज को पेसा कानून में शामिल किया तो होगा पूर्ण जोरदार विरोध – सोमा उरांव
What's Your Reaction?