लंबित इंडक्शन कोटा प्रक्रिया को अविलंब पूरा करें : मो. ज्याऊद्दीन

ईसीआरकेयू ने बरकाकाना रेलवे कॉलोनियों और कार्यालयों का किया निरीक्षण Ramgarh: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने धनबाद मंडल के रेलकर्मियों की विभिन्न मांगों और समस्याओं के निराकरण को लेकर बरकाकाना का दौरा किया. पिछले दिनों मंडल रेल प्रशासन को अपनी मांग पत्र सौंपे जाने के बाद मंडल प्रशासन ने आठ मई को ईसीआरकेयू के […]

May 11, 2024 - 17:30
 0  6
लंबित इंडक्शन कोटा प्रक्रिया को अविलंब पूरा करें : मो. ज्याऊद्दीन

ईसीआरकेयू ने बरकाकाना रेलवे कॉलोनियों और कार्यालयों का किया निरीक्षण

Ramgarh: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने धनबाद मंडल के रेलकर्मियों की विभिन्न मांगों और समस्याओं के निराकरण को लेकर बरकाकाना का दौरा किया. पिछले दिनों मंडल रेल प्रशासन को अपनी मांग पत्र सौंपे जाने के बाद मंडल प्रशासन ने आठ मई को ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह पीएनएम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन को मांगों पर अपना विचार प्रस्तुत करने के लिए बुलाया था. शुक्रवार को बरकाकाना पहुंचे मो ज़्याऊद्दीन ने सहायक मंडल अभियंता परमानंद प्रसाद के साथ बरकाकाना के विभिन्न कॉलोनियों, कंट्रोल कार्यालय, कैरेज कार्यालय, बिजली औफिस, रेलवे अस्पताल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तथा रेलकर्मियों के बच्चों और महिलाओं के लिए ईसीआरकेयू के सहयोग और रेलकर्मियों के श्रमदान से बनाए जा रहे पार्क निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलकर्मियों से मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें-मतदान के दिन 13 मई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश : डीसी

अंडमान टूर कार्यक्रम स्थगित

उन्होंने बताया कि ईसीआरकेयू ने पहले ही मांग पत्र सौपा है और अंडमान टूर कार्यक्रम को स्थगित करने का आग्रह किया है. वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ने उन्हें बताया कि यूनियन की पहल पर इस टूर कार्यक्रम को स्थगित करने पर मंडल रेल प्रबंधक ने अपनी सहमति दे दी है. साथ ही साथ, ट्रैक मेंटेनर के विभाग परिवर्तन के लिए 10 प्रतिशत इंडक्शन कोटा के पैनल को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आवश्यक प्रशासनिक अनुमति के लिए वार्ता के दूसरे दिन ही मुख्यालय हाजीपुर भेज दिया गया है. इस मौके पर मो ज़्याऊद्दीन के साथ एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, डीके मौईत्रा, सरयू प्रसाद, डीके नायक, ईश्वर कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता (विद्युत) जयंत लकड़ा सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-घाटशिला : भाजपा प्रत्याशी को 3 लाख मतों के अंतर से करेंगे पराजित : विधायक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow