अपनी शैक्षणिक क्षमता को निखारें शिक्षक : मजीद
Ramgarh: : डीएवी बरकाकाना में कार्यशाला का आयोजन हुआ. यह कार्यशाला कैपेसीटी ब्यूल्डिंग प्रोग्राम अंडर द एजेज ऑफ डीएवी सीएमसी अंतर्गत अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, प्रारंभिक शिक्षा विकास कार्यक्रम विषय पर हुआ. इसमें जोन डी अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के 90 शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अधिकारी एसके शर्मा द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया. […]
Ramgarh: : डीएवी बरकाकाना में कार्यशाला का आयोजन हुआ. यह कार्यशाला कैपेसीटी ब्यूल्डिंग प्रोग्राम अंडर द एजेज ऑफ डीएवी सीएमसी अंतर्गत अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, प्रारंभिक शिक्षा विकास कार्यक्रम विषय पर हुआ. इसमें जोन डी अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के 90 शिक्षक मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अधिकारी एसके शर्मा द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया. इसके बाद स्कूल प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद, डीएवी पतरातू के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा एवं डीएवी चैनपुर की प्रभारी शकुंतला गिरी के संयुक्त तत्वावधान में औपचारिक रूप शुरुआत की गयी. इसके बाद विभिन्न विषय के विशेषज्ञों ने शिक्षण के कई गुण साझा किये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद ने कहा कि यह कार्यक्रम अवश्य ही एक महत्वपूर्ण और उपयोगी पहल है. इसमें विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों की भागीदारी से शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों और मार्गदर्शन का अवसर प्राप्त होता है. इसके माध्यम से शिक्षक एक दूसरे से अपने अनुभव और ज्ञान को साझा कर सकते हैं जो उनके शिक्षण कौशल में वृद्धि करने में मदद कर सकता है. इस प्रकार के समारोहों से शिक्षक अपने शैक्षिक क्षमताओं को निखार सकते हैं और बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-नहीं होने दूंगी युवाओं का भविष्य बर्बाद, अग्निपथ योजना को कराऊंगी निरस्त : यशस्विनी सहाय
शिक्षा में नवाचार जरूरी
मौके पर उपस्थित डीएवी पतरातू के प्राचार्य मनीष सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से शिक्षकों को नई शिक्षा नीति को धरातल में उतारने के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. वे नए विचारों, उपकरणों और संसाधनों के साथ परिचित होते हैं जो छात्रों की शिक्षा में नवाचार लाने में मदद कर सकते हैं. इस प्रकार की कार्यक्रमों से शिक्षक अपने पेशेवर विकास को प्रोत्साहित करते हैं और स्वयं को संशोधित करने के लिए प्रेरित किए जाते हैं. यह एक साझा प्रयास है जो शिक्षा क्षेत्र में अद्यतन और समृद्धि को बढ़ावा देता है. साथ ही शिक्षकों को एक साथ आने का एक मंच प्रदान करते हैं जिससे वे एक दूसरे से सीख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-मतदान के दिन 13 मई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश : डीसी
What's Your Reaction?