लखनऊ : संभल जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को यूपी पुलिस ने रोका, कांग्रेस कार्यालय के पास बैरिकेडिंग
Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से संभल जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आज सोमवार को यूपी पुलिस ने रोक दिया. खबर है कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोकने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी जवानों को तैनात किया गया है. कांग्रेस कार्यालय के आस-पास बैरिकेडिंग कर दी गयी […]

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से संभल जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आज सोमवार को यूपी पुलिस ने रोक दिया. खबर है कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोकने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी जवानों को तैनात किया गया है. कांग्रेस कार्यालय के आस-पास बैरिकेडिंग कर दी गयी है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रशासन ने रोक 30 नवंबर तक लगाई थी.
आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी डेलिगेशन को रोकने के लिए 10 दिसंबर तक प्रतिबंध बढ़ा दिया गया. कहा कि आप कितने भी पुलिस वाले लगा लें, हम लोग संभल जाकर रहेंगे. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा, ‘हम वहां लोगों से मिलने और शांति बहाली के लिए जा रहे थे. दुर्भाग्य से हमें रोका जा रहा है. हम वहां जरूर जायेंगे.
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai says “The DCP and other police officials have said that they inform us when the restrictions are lifted. There are restrictions in Sambhal till 10th December. The day the Police will inform us that restrictions have been… pic.twitter.com/uWqMlMHO1W
— ANI (@ANI) December 2, 2024
#WATCH | Lucknow | Congress leader PL Punia says, “We were going there to meet the people and for restoration of peace. Unfortunately, we are being stopped. We will certainly go there.” pic.twitter.com/UxuUOiIR4T
— ANI (@ANI) December 2, 2024
अजय राय प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से संभल के लिए निकले
बता दें कि अजय राय अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दोपहर 12:15 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से संभल के लिए निकले. लेकिन उन्हें रोक दिया गया. एजेंसी के अनुसार यूपी पुलिस ने अजय राय को नोटिस जारी कर उनसे संभल का दौरा स्थगित करने को कहा है. नोटिस को लेकर अजय राय ने कहा, प्रशासन ने मुझे नोटिस जारी कर कहा है कि हमारे दौरे से अराजकता फैलेगी. कहा कि निश्चित रूप से हम भी अराजकता नहीं बल्कि शांति चाहते हैं. पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह जानकारी मिले.
संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध को 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया
जान लें कि संभल हिंसा के बाद वहां शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन ने शनिवार को बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध को 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया. सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे पर जाने की भनक मिलते ही प्रशासन ने प्रतिबंध की तिथि बढ़ा दी. समाजवादी पार्टी ने संभल हिंसा के दौरान मारे गए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. साथ ही यूपी सरकार से भी 25-25 लाख का मुआवजा देने की मांग की गयी है.
What's Your Reaction?






