लड़ाकू विमान तेजस की डिलीवरी में देर होने पर एयर चीफ मार्शल नाराज, HAL ने सफाई पेश की
NewDelhi : भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह लड़ाकू विमान तेजस की डिलीवरी में देर होने पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) से नाराज हो गये हैं. खबर है कि एयर चीफ मार्शल सिंह लड़ाकू विमान तेजस MK1A की डिलीवरी समय पर नहीं होने पर नाराजगी जताई है. कहा है कि उन्हें एचएएल पर […]

NewDelhi : भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह लड़ाकू विमान तेजस की डिलीवरी में देर होने पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) से नाराज हो गये हैं. खबर है कि एयर चीफ मार्शल सिंह लड़ाकू विमान तेजस MK1A की डिलीवरी समय पर नहीं होने पर नाराजगी जताई है. कहा है कि उन्हें एचएएल पर भरोसा नहीं है. वे एयरो इंडिया शो के दौरान एयरक्राफ्ट का निरीक्षण कर रहे थे. इसी क्रम में एचएएल के अधिकारियों से कहा कि उन्हें अभी कंपनी पर कोई भरोसा नहीं है.
इस समय मुझे एचएएल पर भरोसा नहीं है
इससे संबंधित एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अधिकारियों से कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं आपको सिर्फ यह बता सकता हूं कि हमारी जरूरतें और चिंताए क्या हैं. आपको हमें विश्वास दिलाना होगा. इस समय मुझे एचएएल पर भरोसा नहीं है. यह बहुत बुरी बात है कि हर कोई कह रहा है कि हो जायेगा, करेंगे.
अभी तक एक भी विमान तैयार नहीं है
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि चीजें मिशन मोड में नहीं लग रही हैं. एचएएल हमारी खुद की कंपनी है. हम सभी ने वहां काम किया है. मुझे लगता है कि हम मिशन मोड में नहीं हैं. कहा कि मुझसे वादा किया गया था कि जब मैं फरवरी में यहां आऊंगा तो 11 Mk1A विमान मिल जायेंगे, लेकिन अभी तक एक भी तैयार नहीं है. सिस्टम में बड़े बदलाव की जरूरत है.
एयर चीफ की चिंता पर HAL ने दिया जवाब
एयर चीफ मार्शल के बयान के बाद एचएएल में हड़कंप मच गया. कंपनी ने एयर चीफ मार्शल की चिंता को वाजिब बताते हुए सफाई पेश की है.एचएएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डीके सुनील ने बयान जारी कर आश्वासन दिया है. कहा कि विमानों की डिलीवरी में देरी हमारे आलस या लापरवाही की वजह से नहीं है. कुछ तकनीकी समस्याएं थीं, जिन्हें हममे दूर कर लिया है.उन्होंने कहा कि एचएएल में कई स्तरों पर इस मामले में बैठकें की है, हम जल्द ही विमानों की डिलीवरी करेंगे.
एचएएल में देरी के लिए 1998 के परमाणु परीक्षणों के बाद भारत पर लगे प्रतिबंध
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब वायुसेना प्रमुख द्वारा समयसीमा का पालन न होने पर एचएएल की आलोचना की गयी है, लेकिन रक्षा पीएसयू की दक्षता पर सवाल उठाने वाली उनकी टिप्पणियों ने विवाद खड़ा कर हो गया है. एचएएल देरी के लिए 1998 के परमाणु परीक्षणों के बाद भारत पर लगाये गए प्रतिबंधों को जिम्मेदार मानती है. सीएमडी डी के सुनील ने कहा है कि पीएसयू 1984 में शुरू की गयी परियोजना के लिए निर्धारित समयसीमा में अतिरिक्त ऑर्डर पूरा कर लेंगे. HAL ने मंगलवार को यह भी कहा कि उन्हें मार्च के अंत तक 11 तेजस एमएक1ए विमान डिलीवर करने का भरोसा है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






