लातेहार: डीसी ने की कल्‍याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा

Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार मे समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आइटीडीए) एवं कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा की. उपायुक्‍त ने प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साईकल वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, बिरसा आवास योजना, वन पट्टा वितरण, कब्रिस्तान, घेराबंदी, छात्रावास […]

Mar 25, 2025 - 05:30
 0  2
लातेहार: डीसी ने की कल्‍याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा

Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार मे समेकित जनजाति विकास अभिकरण (आइटीडीए) एवं कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा की. उपायुक्‍त ने प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साईकल वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, बिरसा आवास योजना, वन पट्टा वितरण, कब्रिस्तान, घेराबंदी, छात्रावास निर्माण समेत अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की.

अधतन प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने अब तक हुए मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, छात्रवृत्ति भुगतान की जानकारी लेते हुए डीएलसी से पारित कराते हुए शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को छात्रवृति से आच्छादित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने आवासीय विद्यालय, छात्रावास की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने कल्याण विभाग की योजनाओं में गति देने एवं लगातार उनकी मॉनीटरिंग करते रहने का निर्देश दिया.

बैठक में उपायुक्त के द्वारा धुमकुड़िया भवन, कब्रिस्तान, सरना व  मसना एवं जाहेर स्थान घेराबंदी, बिरसा आवास समेत सभी संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इसके अलावे समीक्षा के क्रम में अंचल वार वनाधिकार पट्टा वितरण, वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत अनुमंडल स्तर पर लंबित व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों से संबंधित प्रगति की जानकारी ली गई और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल कमलेश कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – शिंदे पर तंज कसना कुणाल कामरा को पड़ा भारी, शो वाले होटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow