लातेहार : बुजुर्गों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया मतदान

Latehar:  उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार से जिले में होम वोटिंग का कार्य शुरू कराया गया. होम वोटिंग कराने हेतु प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी, माइक्रो आब्जर्वर, बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारी चिन्हित मतदाताओं के घर पर पहुंचकर होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की. होट वोटिंग का प्रथम चरण 14 मई तक एवं द्वितीय चरण 16 […]

May 11, 2024 - 05:30
 0  4
लातेहार : बुजुर्गों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया मतदान

Latehar:  उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार से जिले में होम वोटिंग का कार्य शुरू कराया गया. होम वोटिंग कराने हेतु प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी, माइक्रो आब्जर्वर, बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारी चिन्हित मतदाताओं के घर पर पहुंचकर होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की. होट वोटिंग का प्रथम चरण 14 मई तक एवं द्वितीय चरण 16 मई से 17 मई तक किया जायेगा. मतदान से पहले मतदान हेतु गठित प्रखंडवार पोलिंट टीम मौके पर पहुंची और मतदाता को मतदान कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी. शुक्रवार को कुल 22 दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने अपने घर पर ही मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभायी. ज्ञात हो कि पूर्व मे कराये गये सर्वे के आधार पर 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं जो बूथ पर जाकर मतदान करने में सक्षम नहीं थे उनके लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में लूट खसोट करने वाली सरकार : प्रतुल शाहदेव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow