लातेहार : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन 10 जुलाई से, BDO से बीपीएल लाभुक तीर्थयात्रियों की मांगी गयी सूची

जिला खेल पदाधिकारी ने सभी बीडीओ से लाभुक तीर्थयात्रियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा Latehar :   मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जुलाई और अगस्त महीने में बीपीएलधारी हिंदु, मुस्लिम और इसाई धर्मावलंबियों को गोवा, द्वारिका-सोमनाथ, अजमरे शरीफ-आगरा और फतेहपुर सिकरी का भ्रमण कराया जायेगा. इसको लेकर जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी सह जिला खेल […]

Jul 6, 2024 - 17:31
 0  3
लातेहार :  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन 10 जुलाई से, BDO से बीपीएल लाभुक तीर्थयात्रियों की मांगी गयी सूची
  • जिला खेल पदाधिकारी ने सभी बीडीओ से लाभुक तीर्थयात्रियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा

Latehar :   मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जुलाई और अगस्त महीने में बीपीएलधारी हिंदु, मुस्लिम और इसाई धर्मावलंबियों को गोवा, द्वारिका-सोमनाथ, अजमरे शरीफ-आगरा और फतेहपुर सिकरी का भ्रमण कराया जायेगा. इसको लेकर जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) से बीपीएल श्रेणी के लाभुक तीर्थयात्रियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है. संजीत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन आगामी 10 जुलाई से हटिया-गोवा से प्रारंभ होगी. इसके बाद 20 जुलाई को हटिया-द्वारिका-सोमनाथ और दो अगस्त को हटिया-अजमेर-फतेहपुर सिकरी-आगरा के लिए यात्रा निकलेगी.

तीर्थयात्री निकटम प्रखंड, अनुमंडल या उपायुक्त कार्यालय में जमा कर सकते हैं आवेदन

संजीत कुमार ने बताया कि वैसे प्रखंड जहां से पहले एक भी तीर्थयात्री यात्रा पर नहीं गये हैं, उन प्रखंडों से सूची मांगी गयी है. इसके तहत बालुमाथ, बारियातू, बरवाडीह, चंदवा, गारू, लातेहार, महुआडांड़ और मनिका से दो-दो और हेरहंज व सरयु से एक-एक लाभुकों की सूची मांगी है. तीर्थयात्रियों की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. साथ ही वह झारखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए. तीर्थयात्री बीपीएल श्रेणी होना चाहिए. जिन तीर्थयात्री ने पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया हो, उनके परिवार से एक और सदस्य शामिल हो सकते हैं. आवेदन निकटम प्रखंड, अनुमंडल या उपायुक्त कार्यालय में जमा किया जा सकता है. आवेदन के साथ तीर्थयात्रियों को आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र अटैच करना होगा.  तीर्थ यात्रियों का चयन जिला स्तरीय प्रबंधन समिति करेगी.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow