लातेहार: वन प्राणी सप्ताह को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी

Latehar: वन्य जीव प्रभाग के तत्वावधान में बुधवार को वन्य प्राणी सप्ताह के तहत उच्च विद्यालय आश्रम के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. रैली का शुभारंभ जिला खेल स्टेडियम से किया गया. रैली शहर के मुख्य सड़क से होते हुए चेकनाका से वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय तक गई. रैली के माध्यम से लोगों को वन्य जीवों […] The post लातेहार: वन प्राणी सप्ताह को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी appeared first on lagatar.in.

Oct 3, 2024 - 05:30
 0  1
लातेहार: वन प्राणी सप्ताह को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी

Latehar: वन्य जीव प्रभाग के तत्वावधान में बुधवार को वन्य प्राणी सप्ताह के तहत उच्च विद्यालय आश्रम के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. रैली का शुभारंभ जिला खेल स्टेडियम से किया गया. रैली शहर के मुख्य सड़क से होते हुए चेकनाका से वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय तक गई. रैली के माध्यम से लोगों को वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. छात्रों ने अपने हाथें में जीवों का न करें संहार, धरती मां की यही पुकार, हमने वह ठाना है जीवों को बचाना है आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लिये थे. इससे पहले डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष दो से आठ अक्तूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है. इसका उद्देश्य वन्य जीवों की महत्ता लोगों को समझाना है.

हम सभी को वन्य जीवों की रक्षा करनी चाहिएः जीतेश्वर सिंह

डीएफओ ने मधुमक्खी का उदाहरण देते हुए कहा कि वनीय जीवन चक्र में छोटे वन प्राणियों का उतना ही महत्व है जितना बड़े वनीय प्राणी का है. डीएफओ राजकीय व्यापार प्रमंडल- टू जीतेश्वर सिंह ने कहा कि हम सभी को वन्य जीवों की रक्षा करनी चाहिए. वन संपदा हम सभी के आवश्यकताओं के सभी चीजों की पूर्ति करती है. वन क्षेत्र पदाधिकारी नंदकुमार मेहता ने स्वच्छता अभियान, चित्रांगन, क्विज, पेंटिंग निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूली बच्चों के बीच किया जाएगा. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी, मनिका ठाकुर पासवान, वन अधिवक्ता नवीन कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया. मौके पर दुर्गा दत्त पाठक, आशीष झा, श्याम नारायण प्रसाद, राजेश प्रजापति, संतोष कुमार समेंत कई वनकर्मी, वनरक्षी,स्कूली बच्चे और वन सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर फेज -1 का विधिवत उदघाटन करेंगे

The post लातेहार: वन प्राणी सप्ताह को लेकर निकाली गई प्रभात फेरी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow