लातेहार: सीसीएल ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Latehar: सीसीएल के द्वारा संचालित मगध संघमित्रा कोल परियोजना के चमातु ग्राम में सामुदायिक निगमित दायित्व (सीएसआर ) के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. चमातु स्थित पिट कार्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सीसीएल गांधीनगर अस्पताल के डॉ. एसपी रंजन ने कान, नाक एवं गले से संबंधित बीमारियों की जांच की. इस शिविर […]
Latehar: सीसीएल के द्वारा संचालित मगध संघमित्रा कोल परियोजना के चमातु ग्राम में सामुदायिक निगमित दायित्व (सीएसआर ) के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. चमातु स्थित पिट कार्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सीसीएल गांधीनगर अस्पताल के डॉ. एसपी रंजन ने कान, नाक एवं गले से संबंधित बीमारियों की जांच की. इस शिविर में कुल 80 लाभार्थियों की जांच की गई. लाभार्थियों को पोषण आहार की टोकरी भी दी गई. इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक) संजय कुमार चौबे, एएमओ डॉ. प्रभा कुमारी, वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीरज कुमार, सीएसआर पदाधिकारी डॉ. दिग्विजय कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – रांची ज्वेलरी शॉप लूटकांड : SSP ने दो सब इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
What's Your Reaction?