लातेहार: हाथी ने मचाया उत्पात, गिराया घर
Latehar: चंदवा प्रखंड के हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रत्येक दिन किसी ने किसी गांव में हाथी धावा बोल रहे हैं और घरों को तबाह कर अनाज चट कर जा रहे हैं. रविवार की रात्रि थाना क्षेत्र की लाधुप पंचायत के गांव दूथीमाटी गांव के पथलाही टोला में हाथियों ने जम […]


Latehar: चंदवा प्रखंड के हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रत्येक दिन किसी ने किसी गांव में हाथी धावा बोल रहे हैं और घरों को तबाह कर अनाज चट कर जा रहे हैं. रविवार की रात्रि थाना क्षेत्र की लाधुप पंचायत के गांव दूथीमाटी गांव के पथलाही टोला में हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने पैरवा देवी पति कमलू गंझू, दिनेश गंझू पिता मल्हा गंझू और सुधु गंझू पिता छवि गंझू के घरों को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को चट कर गये. ग्रामीणों ने कहा कि वे विगत कई वर्षों से यहां हाथियों का आतंक झेल रहे हैं. अब तक जानमाल की काफी क्षति हो चुकी है. बावजूद इसके प्रशासन हाथियों को खदेड़ने में असफल साबित हो रही है. उन्होंने मुआवजे की मांग वन विभाग से की है.
इसे भी पढ़ें – रांची : झारखंड पुलिस में शामिल किए गए सात नए प्रशिक्षित श्वान
What's Your Reaction?






