लातेहार: पारा लीगल वॉलंटियर्स का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Latehar: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में नवनियुक्त 88 पारा लीगल वॉलंटियर्स का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. नवनियुक्त वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हमलोगों ने […] The post लातेहार: पारा लीगल वॉलंटियर्स का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू appeared first on lagatar.in.

Sep 25, 2024 - 17:30
 0  1
लातेहार: पारा लीगल वॉलंटियर्स का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Latehar: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लातेहार के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में नवनियुक्त 88 पारा लीगल वॉलंटियर्स का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. नवनियुक्त वॉलंटियर्स को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हमलोगों ने आज हर क्षेत्र में बहुत तरक्की कर ली है, बावजूद इसके आज भी लाखों लोग ऐसे हैं जो एक अदद न्याय के लिए तरस रहे हैं. एक पैरा लीगल वालंटियर का काम गांव-गांव जाकर न्याय के लिए तरस रहे ऐसे हीं लोगों को त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए उन्हें सही रास्ता बताना है.

पीडीजे ने कहा कि इसके अलावा एक पैरा लीगल वालंटियर जनता के छोटे-छोटे झगड़ों में मध्यस्थता की भूमिका निभाकर समझौता करवाने के लिए भी प्रतिबद्ध होते हैं. विवादों को शुरूआती स्टेज में हीं निपटा देना अच्छा है. सिंह ने कहा कि एक पारा लीगल वालंटियर का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि जनता तक त्वरित न्याय पहुंच सके. गरीब व असहाय लोग भी न्याय प्राप्त कर सकें और जनता के छोटे-छोटे झगड़े प्रारंभिक स्तर पर हीं आपसी बातचीत के माध्यम से हीं सुलझ जाएं. न्याय की प्रक्रिया में आगे चले जाने वाले वादों में मानसिक परेशानी के साथ साथ अच्छा खासा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है. यह गरीब लोगों के लिए कतई हितकर नहीं है.

पीडीजे ने कहा कि ऐसे झगड़ों को शुरूआती स्टेज में हीं निपटा देना अच्छा होता है और यही कार्य एक पारा लीगल वालंटियर का होता है. बात समय और धन के बचाव की हो या पक्षकारों के बीच की कटुता को दूर करने की एक पैरा लीगल वालंटियर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर कुटुब न्यायालय प्रधान न्यायाधीश राजीव आनंद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार दूबे, सीजेएम मो अब्दुल नसीर, एसीजेएम शशि भूषण शर्मा, सिविल जज तृतीय सह ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट स्वाति विजय उपाध्याय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, एसडीजेएम प्रणव कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी उत्कर्ष जैन एवं व्यवहार न्यायालय, लातेहार के कर्मचारीगण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – वक्फ संशोधन विधेयक : निशिकांत दुबे ने जेपीसी चेयरमैन को पत्र लिखा, कहा, अंतरराष्ट्रीय साजिश हो रही…

The post लातेहार: पारा लीगल वॉलंटियर्स का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow