Jamshedpur : 18 माह के आयुष रविदास के दिल का सफल ऑपरेशन

सैल्यूट तिरंगा के रवि शंकर तिवारी के प्रयास से हुआ निःशुल्क हुआ इलाज Jamshedpur (Sunil Pandey) : बिरसानगर जोन नंबर 4 निवासी राजू रविदास के 18 माह के बेटे आयुष का ब्रह्मानंद अस्पताल में दिल का निःशुल्क ऑपरेशन हुआ. बच्चे को जन्म से दिल की बीमारी थी. एक साल पहले डॉ अभिषेक से इलाज के दौरान […] The post Jamshedpur : 18 माह के आयुष रविदास के दिल का सफल ऑपरेशन appeared first on lagatar.in.

Sep 25, 2024 - 17:30
 0  2
Jamshedpur : 18 माह के आयुष रविदास के दिल का सफल ऑपरेशन
  • सैल्यूट तिरंगा के रवि शंकर तिवारी के प्रयास से हुआ निःशुल्क हुआ इलाज

Jamshedpur (Sunil Pandey) : बिरसानगर जोन नंबर 4 निवासी राजू रविदास के 18 माह के बेटे आयुष का ब्रह्मानंद अस्पताल में दिल का निःशुल्क ऑपरेशन हुआ. बच्चे को जन्म से दिल की बीमारी थी. एक साल पहले डॉ अभिषेक से इलाज के दौरान इसकी जानकारी मिली. बच्चे के पिता सिक्युरिटी गार्ड में नौकरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. पैसे के अभाव में वे ऑपरेशन नहीं करवा पा रहे थे.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल का जमशेदपुर में भव्य स्वागत

इसकी जानकारी सैल्यूट तिरंगा के झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी को मिली. इसके बाद तिवारी ने ब्रह्मानंद हॉस्पिटल तामोलिया के मैनेजमेंट से बातें कर 10 सितम्बर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. 12 सितंबर को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ परवेज ने आयुष रवि दास के दिल का सफल ऑपरेशन किया. कुछ दिनों तक बच्चे को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया. उसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई. बच्चे के परिजनों ने डॉ. परेवज एवं रविशंकर तिवारी का आभार जताया.

इसे भी पढ़ें :  Chaibasa  : रेफर मरीजों की जान बचाने के लिए एडवांस एम्बुलेंस उपलब्ध कराएं – गुप्ता

The post Jamshedpur : 18 माह के आयुष रविदास के दिल का सफल ऑपरेशन appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow