मलेशिया में फंसे मजदूरों की वतन वापसी को लेकर आगे आए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी
Ranchi: गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने मलेशिया में फंसे झारखंड के 60 मजदूरों को भारत वापस लाने के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है. विदेश मंत्री को इस बात से अवगत कराया है कि झारखंड के 60 मजदूर मलेशिया में रोजगार करने गए हैं, लेकिन […] The post मलेशिया में फंसे मजदूरों की वतन वापसी को लेकर आगे आए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी appeared first on lagatar.in.
Ranchi: गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने मलेशिया में फंसे झारखंड के 60 मजदूरों को भारत वापस लाने के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है. विदेश मंत्री को इस बात से अवगत कराया है कि झारखंड के 60 मजदूर मलेशिया में रोजगार करने गए हैं, लेकिन वहां मजदूरों को पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. भोजन के भी लाले पड़े हैं. मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गयी है.
इसे भी पढ़ें –CBI कोर्ट ने डीके सिंह को दी दो साल की सजा, दो लाख का जुर्माना भी ठोका
अनुबंध पर मजदूर गए थे मलेशिया
मजदूरों को लीड मास्टर इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन एसडीएन बीएचओ, कंपनी द्वारा अनुबंध पर काम करने के लिए मलेशिया ले जाया गया था. मजदूरों की स्थिति ऐसी हो गई है कि उनके पास ना तो हवाई यात्रा के पैसे हैं और ना हीं भोजन-पानी के साधन. वहां फंसे मजदूर बोकारो, हजारीबाग, धनबाद व गिरिडीह जिला के रहने वाले हैं. मजदूरों के परिजन भारत वापसी को लेकर चिंतित हैं. परिजनों ने अपनी चिंता जाहिर की है. सीपी चौधरी ने विदेश मंत्री को फंसे हुए मजदूरों का पूरी जानकारी दी है. साथ ही विदेश मंत्री को मोबाइल व व्हाट्सएप नंबर भी सौंपा है. फंसे मजदूरों में उमेश महतो, चिंतामण महतो, योगेंद्र यादव, सुरेश बेसरा, परवेज आलम, अर्जुन तुरी, महेश महतो, विनोद कुमार, सोहन मरांडी, दिलीप कुमार तुरी, वीरेंद्र महतो, दर्शनाथ तुरी, कुलदीप महतो, प्रेम महतो, महावीर महतो, दिनेश्वर महतो, चुन्नीलाल महतो, कुलदीप महतो, चेतलाल महतो, नेपाली कुमार सिंह, नंदलाल महतो,ईश्वर महतो, राहुल भरतीया, कृष्ण देव महतो, चिंतामणि महतो व मुकेश महतो आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें –झारखंड कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट जारी
The post मलेशिया में फंसे मजदूरों की वतन वापसी को लेकर आगे आए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?